Rajasthan News Live: इस कांग्रेसी नेता को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, अयोध्या रवाना होने से पहले दिया बड़ा बयान

राजस्थान तक

20 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 20 2024 4:42 PM)

Rajasthan News Live: आज 20 जनवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉक से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं, और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

Rajasthan News Live: इस कांग्रेसी नेता को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, अयोध्या रवाना होने से पहले दिया बड़ा बयान

Rajasthan News Live: इस कांग्रेसी नेता को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, अयोध्या रवाना होने से पहले दिया बड़ा बयान

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:40 PM • 20 Jan 2024
    rajasthantak
    rajasthantak
  • 07:42 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: जैसलमेर में साधु संत के अलावा केवल इस एक व्यक्ति को मिला राम मंदिर का न्योता
    Rajasthan News Live: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जैसलमेर जिले से संत-महात्माओं के अलावा एक मात्र व्यक्ति रूपाराम धनदेव को न्योता मिला है. वह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं जो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज अयोध्या के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस द्वारा इस कार्यक्रम को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया जा रहा है. कई कांग्रेसी इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. जबकि पूर्व एमएलए रूपाराम इस कार्यक्रम में जा रहे हैं. धनदेव का कहना है कि वह मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका समाज किसी पार्टी का नहीं है. उन्हें समाज के अध्यक्ष के तौर पर न्योता दिया गया है ना कि कांग्रेसी के नाते. इसलिए वे इस कार्यक्रम में जरूर जाएंगे और भगवान राम के दर्शन करेंगे. कंटेंट: विमल भाटिया
  • 05:01 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan: शादी के 24 घंटे के अंदर गहने और पैसे लेकर फरार हुई दुल्हन
    Rajasthan: राजस्थान के अलवर (Alwar News) में एक लुटेरी दुल्हन अपनी शादी के 20 घंटे बाद ससुराल से सोने चांदी के गहने व पैसे लेकर गायब हो गई. जब दूल्हे को यह पता चला तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद दूल्हा और उसका पूरा परिवार पुलिस के साथ दुल्हन की तलाश करने में जुटा हुआ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 04:48 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: राम मंदिर को लेकर ओवैसी के दावों पर बाबा बालकनाथ का पलटवार, दिया बड़ा बयान
    Rajasthan News Live: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दावों पर बाबा बालकनाथ ने कहा कि आक्रमणकारियों ने आक्रमण किया और कब्जा करके अपने भवन बनाए. आज भी ऐसे विवाद होते हैं और कब्जे से छुड़ाकर उसके सही हकदार को दिलाया जाता है तो वो न्याय कहलाता है. इस देश के कानून ने न्याय दिया है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम वहां विरामजमान होने जा रहे हैं. दरअसल, इससे पहले ओवैसी ने दावा किया था कि योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया है.
  • 04:05 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: आधी रात CM भजनलाल शर्मा के थाने पहुंचने से मचा हड़कंप
    Rajasthan News Live: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात करीब 12 बजे जयपुर के थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास मौजूद सदर थाने का दौरा किया. सीएम भजनलाल सीधे थानाधिकारी कक्ष में पहुंच गए. इसे देख थाने में मौजूद पूरा स्टॉफ चौंक गया और मौके पर हड़कंप मच गया. सीएम भजनलाल ने थानाधिकारी से रोजनामचे की कॉपी मांगी और थाने में कितना स्टॉफ मौजूद है, कितने छुट्टी पर हैं और कितने स्टॉफ की कहां-कहां ड्यूटी लगी है, इसकी जानकारी ली.
  • 03:32 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: पायलट बोले- भाजपा में इतना दम नहीं कि कांग्रेस को हरा सके
    Rajasthan News Live: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा में इतना दम नहीं कि वह कांग्रेस को हरा सके. इसलिए भाजपा तमाम तरह की चीज लेकर आ रही हैं. दूसरे दलों से लोग ला रहे हैं. ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है.
  • 02:01 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: वन मंत्री संजय शर्मा का बड़ा एक्शन
    वन मंत्री संजय शर्मा का बड़ा एक्शन, वन विभाग के कर्मचारियों को फोन उठाने के लिए पाबंद किया है.
  • 02:01 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कही ये बात
    Rajasthan News Live: ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही कसरत के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress Leader Sachin Pilot) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि अलायंस मजबूत हो, लेकिन इसके लिए सभी सहयोगी पार्टियों को कुछ ना कुछ ‘गिव एंड टेक’ करना पड़ेगा.
  • 12:14 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में घुसा कोबरा, मचा हड़कंप, फिर हुआ ये
    Rajasthan News Live: भरतपुर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में एक सर्प घुस आया जिसकी वजह से काफी देर तक काम काज बंद करना पड़ा. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चरी से सर्प को रेस्क्यू कर ले गए, जिसके बाद पोस्टमार्टम का काम शुरू हो सका.
  • 11:40 AM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: मौसम विभाग का अपडेट
    Rajasthan News Live: मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में 21 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं 21 जनवरी को जयपुर में शीतलहर का अलर्ट है. 22,, 23, 24 जनवरी को आसमान साफ रहने की संभावना बताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
  • 11:40 AM • 20 Jan 2024
    Rajasthan news: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी कार्रवाई..यूपी एटीएस ने 3 को किया गिरफ्तार
    Rajasthan news: आयोध्या (ayodhya ram mandir inauguration updates) में प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं. आरोपी अपनी गाड़ी में धार्मिक झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे. अरोपियों का कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा से था संपर्क. ..हुए कई चौंकाने वाले खुलासे.
  • 03:18 PM • 20 Jan 2024
    Rajasthan News Live: पायलट बोले- सुरेंद्र पाल टीटी सरकार के पहले अग्निवीर मंत्री
    Rajasthan News Live: सुरेंद्र पाल टीटी के हारने पर सचिन पायलट ने कहा कि यह पहले सरकार के अग्नि वीर मंत्री थे जिनको जनता ने करारा जवाब दिया है.
follow google newsfollow whatsapp