Rajasthan News Live: विधानसभा में सबसे युवा विधायक रविंद्र भाटी किसपर भड़क गए? बोले-दीया तले अंधेरा है हुकूम

राजस्थान तक

29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 3:53 PM)

Rajasthan News Live: नमस्कार, आज सोमवार, 29 जनवरी है. आइए इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आपको दिनभर की ताजा तरीन खबरों से रूबरू करवाते हैं. यहां आपको दिनभर में आने वाली सभी खबरें एक जगह मिलेगी. लाइव ब्लॉग में आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं, और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

 

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:23 PM • 29 Jan 2024
    Ravindra Bhati in rajasthan assembly: रविंद्र भाटी ने जब दिखाई अपने विधानसभा की तस्वीर तो विधायक बोले- शेम-शेम
    Ravindra Bhati in rajasthan assembly: विधायक रविंद्र भाटी ने शिव विधानसभा की असली तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वहां दो दिन से बिजली नहीं होने के कारण आटा चक्कियां नहीं चली हैं. वहां 80 गांव ऐसे हैं कि मोबाइल नेटवर्क नहीं है. यहां किसी को बुखार भर आ जाए तो 100 किमी से पहले इलाज नहीं है. ये सब सुनकर विपक्ष शेम-शेम कहने लगा. रविंद्र भाटी ने बताया कि कैसे सभी सरकारों ने सीमावर्ती इलाकों को इग्नोर किया.
  • 07:43 PM • 29 Jan 2024
    hanuman beniwal in rajasthan assembly: हनुमान बेनीवाल ने बताया कि राम मंदिर बनाने में कांग्रेस पार्टी का भी योगदान है
    hanuman beniwal in rajasthan assembly: राजस्थान विधानसभा में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राम मंदिर बना ये अच्छी बात है. सभी लोग बधाई के पात्र हैं. बीजेपी के गठन से पहले भी लोग राम का नाम लेते थे और आज भी लेते हैं. आज भी राजस्थान में गांवों में लोग राम-राम सा कहते हैं. कांग्रेस के लोग भी राम का नाम लेते हैं. कुछ लोग यदि राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं तो ये गलत है. रही बात वहां जाने की तो जैसे सर्वदलीय बैठक होती है उसी तरह सभी दलों को ससम्मान न्यौता देना चाहिए था. अपने मन से जाने पर शायद एंट्री भी मिलती कि नहीं... कहां कोई भीड़ में धक्के खाता. कांग्रेस के पीएम नरसिंम्हाराव नींद की गोली खाकर जल्दी सो गए तब जाकर बाबरी विध्वंस हो सका और गोली नहीं चली. इसलिए राम मंदिर बनाने में कांंग्रेस का भी योगदान है.
  • 06:47 PM • 29 Jan 2024
    Former CM Vasundhara Raje on ERCP: सीएम भजनलाल सरकार को लेकर राजे ने कही ये बात
    Former CM Vasundhara Raje on ERCP: ईआरसीपी पर एमओयू को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी का आभार जताया है. राजे ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है सीएम भजन लाल हमारे प्रोजेक्ट ईआरसीपी को पूरा करेंगे.
  • 04:22 PM • 29 Jan 2024
    hijab controversy: हिजाब पर बयान के बाद बालमुकुंदाचार्य ने दी पहली प्रतिक्रिया, बताई वजह
    hijab controversy: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि "मैंने स्कूल की प्रिंसिपल से पुछा था कि विद्यालय में दो तरह की ड्रेसकॉड है क्या? मुझे दो तरह का माहौल नजर आया, हिजाब में और बिना हिजाब के. कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग अलग कलरफुल ड्रेसकॉड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा. लेकिन कुछ लोगों को राजनीति करनी होती है वो बाज नहीं आते. स्कूल के बच्चों को ड्रेस कोड के हिसाब से आना चाहिए.
  • 04:22 PM • 29 Jan 2024
    Rajasthan Live News: सचिन पायलट के लिए एक बार फिर छलका किरोड़ीलाल मीणा का प्रेम
    Rajasthan Live News: किरोड़ीलाल मीणा का एक बार फिर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के लिए प्रेम छलका है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने को लेकर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, "सचिन पायलट को राजस्थान में ही बड़ी जिम्मेदारी देनी चाहिए थी. कांग्रेस ने उन्हें यहां कोई जिम्मेदारी नहीं दी जिसका खामियाजा उसे उठाना पड़ेगा." यहां क्लिक कर पढ़ें ये पूरी खबर
  • 04:17 PM • 29 Jan 2024
    hijab controversy: हिजाब को लेकर बालमुकुंदाचार्य ने दिया ऐसा बयान कि सदन में हो गया हंगामा
    hijab controversy: हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के हिजाब पर बयान के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हो गया. बालमुकुंदाचार्य ने गंगापोल सरकारी स्कूल में बयान दिया था कि यहां हिजाब पर पाबंदी है यहां हिजाब पहनकर नहीं आओगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. विधायक रफीक खान ने कहा कि वह किस हैसियत से ऐसा कहते हैं जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हो गया. यहां क्लिक कर पढ़ें ये पूरी खबर
  • 02:05 PM • 29 Jan 2024
    Rajya Sabha election schedule: राजस्थान की 3 सीटों समेत 55 सीटों के लिए शेड्यूल जारी
    Rajya Sabha election schedule: राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों समेत 55 सीटों के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. 15 फरवरी को नामांकन और 27 फरवरी को मतदान होगा. जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि वोट करेंगे.
  • 12:28 PM • 29 Jan 2024
    Hanuman beniwal: हनुमान बेनीवाल ने जान से मारने वाली धमकी पर बताई पूरी बात
    Hanuman beniwal: राजस्थान तक के देवांकुर ने हनुमान बेनीवाल से खास बात की. बेनीवाल ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली. न कोई टेलीफोनिक धमकी मिली और न ही लेटर आया. हालांकि उनको एक अधिकारी ने क्या बताया ये जल्द हम अगले अपडेट में पूरी डिटेल दे रहे हैं.
  • 12:07 PM • 29 Jan 2024
    जयपुर में दिनदहाड़े लुटेरे से भिड़ गई बहादुर छात्रा, CCTV हुआ वायरल तब खुली पुलिस की आंख
    घटना बीते 26 जनवरी की है, जब लक्ष्मीनगर विस्तार की रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया बकोलिया चांदबाड़ी में उच्च माध्यमिक सकूल में लेक्चर देकर घर लौट रही थी. स्कूल से वेदजी के चौराहे के बाद वह पैदल घर की तरफ निकल पड़ी लेकिन पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार ने प्रिया का पर्स छीनने का प्रयास किया लेकिन प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा लेकिन प्रिया ने आखिरी दम तक पर्स नहीं छोड़ा. ऐसे में बदमाश घबरा गया और मौके से भाग छूटा. बहादुरी दिखाने वाले प्रिया के हाथ और पैर में चोट आई है लेकिन उससे भी गहरी चोट करधनी थाना पुलिस के रवैये ने उसे दी है, जिसकी वजह से आज दिन तक वह डरी सहमी घर में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 09:44 AM • 29 Jan 2024
    उदयपुर: 1 महीने में दूसरी रॉयल वेडिंग, आमिर की बेटी के बाद देओल परिवार में शादी, पूरा होटल बुक
    Udaipur: राजस्थान के झीलों के शहर में एक महीने के अंदर दूसरी रॉयल वेडिंग होने जा रही है. इस बार बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल की भांजी डॉक्टर निकिता चौधरी की शादी होगी. ये शादी उदयपुर शहर से 20 किमी दूर कोड़ियात स्थित ताज अरावली होटल में होगी. परिवार के सदस्यों का उदयपुर आना शुरू हो गया है. ​​
  • 08:38 AM • 29 Jan 2024
    Rajasthan News Live: ईआरसीपी योजना के एमओयू के बाद मंत्री ने घर पर दीपक जलाए
    ईआरसीपी योजना के एमओयू के बाद अलवर में जमकर आतिशबाजी हुई. प्रदेश सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने दीपक जलाए.
  • 08:38 AM • 29 Jan 2024
    किरोड़ीलाल का भावुक संदेश: ERCP मेरे लिए सपना साकार होने जैसा, मेरे जीते जी आकार ले लेगी परियोजना
    किरोड़ी लाल ने कहा ERCP का मूर्त रूप लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है, जब मैं सवाई माधोपुर से सांसद था, तब से पूर्वी राजस्थान के लिए ऐसी जीवनदायिनी परियोजना लाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहा हूं, मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते जी ERCP आकार ले लेगी. मोदी जी की एक और गारंटी पूरी. बधाई राजस्थान..उन्होंने ट्विट भी किया-
  • 08:34 AM • 29 Jan 2024
    Rajasthan News Live: ERCP पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच MOU साइन, इन जिलों को मिलेगा लाभ
    ERCP News: राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायनी ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP) पर भजन लाल शर्मा सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीच रविवार को दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मौजूदगी में हुए एमओयू (Mou) साइन किया गया. इसके बाद से प्रदेश में जश्न का माहौल है. एमओयू के बाद टोंक और करौली जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया. शाम को दोनों सीएम के बीच पार्वती-कालीसिंध-चंबल रिवर लिंक परियोजना पर सहमति बनी. अब इन नदियों को जुड़ने से करीब 26 जिलों को लाभ मिलने की संभावना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 08:34 AM • 29 Jan 2024
    Electricity crisis: बिजली आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र के मॉडल को अपनाएगा राजस्थान
    राजस्थान सरकार अब बिजली व्यवस्थाओं कोे ठीक करने के लिए महाराष्ट्र के मॉडल को अपना सकती है. संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का दल जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा कर वहां की सरकार की ओर से किए गए नीतिगत बदलावों और इनके माध्यम से आए परिणामों का अध्ययन करेगा. यह बात प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुम्बई में मुलाकात के बाद सामने आई है. क्लिक कर जानिए शिंदे और ऊर्जा मंत्री नागर के बीच क्या बातचीत हुई?
  • 10:47 AM • 29 Jan 2024
    Rajasthan News Live: स्कूली पाठ्यक्रम में हो सकता है बदलाव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया इशारा
    School syllabus: राजस्थान में स्कूलों का पाठ्यक्रम अक्सर ही राजनीतिक मुद्दा बन जाता है. बीजेपी और कांग्रेस सरकार बदलने के बाद स्कूली शिक्षा में विचारधारा के लिहाज से पाठ्यक्रम में संशोधन और समीक्षा की बात पर जोर देती नजर आई है. ऐसा ही मामला एक बार फिर नजर आ रहा है. बीजेपी सरकार ने इस बात को लेकर इशारा कर दिया है स्कूली सिलेबस (school syllabus) में सुधार किया जा सकता है. यह बात राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान के बाद सामने आई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
follow google newsfollow whatsapp