Rajasthan News LIVE: विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा, कोर्ट ने 55 लाख का जुर्माना भी ठोका

राजस्थान तक

29 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 29 2023 10:51 AM)

Rajasthan News Live: आज 29 नवंबर है, प्रदेश में मौसम बदल गया है. बीते दिनों बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 30 नवंबर को आने वाले एग्जिट पोल का सभी को इंतजार है तो दूसरी तरफ बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. उससे पहले एक नतीजों की लिस्ट वायरल हो रही है. आइए देखते हैं प्रदेश की दिनभर की बड़ी खबरें.

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:21 PM • 29 Nov 2023
    rajasthantak
    rajasthantak
  • 02:27 PM • 29 Nov 2023
    Rajasthan News LIVE: कोटा में बदमाशों के हौसले बुलंद
    कोटा में दिनदहाड़े बदमाश कोचिंग स्टूडेंट्स का मोबाइल छीनकर फरार. लैंडमार्क सिटी इलाके में कोचिंग छात्रा के साथ हुई मोबाइल छीनने की वारदात. बाइक सवार बड़माशो के चेहरे हुए सीसीटीवी में कैद. चुनाव के बाद बढ़ने लगे फिर से कोचिंगनगरी में अपराध
  • 12:09 PM • 29 Nov 2023
    Rajasthan News LIVE: विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा
    आज बहरोड़ कोर्ट ने चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही 55 लाख जुर्माना लगाया गया है. वेद प्रकाश सोलंकी को चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने एक साल के साधारण कारावास और 55 लाख रुपए के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है. यह फैसला बहरोड़ ACJM-3 न्यायाधीश निखिल सिंह ने सुनाया.
  • 11:11 AM • 29 Nov 2023
    गुर्जर बाहुल्य सीटोंं पर मतदान में बढ़ोतरी
    इस बार गुर्जर बाहुल्य प्रदेश की करीब 46 सीटों पर अधिकांश में मतदान में बढ़ोतरी हुई है. राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. जबकि कांग्रेस और बीजेपी का दावा है कि वोटिंग बढ़ने से उन्हें फायदा होगा.
  • 11:11 AM • 29 Nov 2023
    Rajasthan News LIVE: नागौर में मामा ने भांजे की शादी में भरा 1 करोड़ 31 लाख का मायरा
    नागौर जिले में मामा ने अपने भांजे की शादी में एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा है, जिसमें 21 लाख रुपये कैश, 28 तोले सोने की रकम, 75 लाख रुपये का प्लॉट, 15 लाख रुपए की कार और अन्य सामान शामिल था.
  • 10:36 AM • 29 Nov 2023
    Rajasthan Election 2023 Live : प्रदेश में बारिश की संभावना
    प्रदेश में बुधवार को कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. तो वहीं कुछ जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा.
follow google newsfollow whatsapp