Rajasthan New Cabinet: नई सरकार ने सबसे पहले रोजगार पर किया प्रहार- पायलट

राजस्थान तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 3:17 PM)

एक तरफ राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने के बाद सीएम फेस को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ विधानसभा स्पीकर का नाम तय होने और शपथ हो जाने के बाद अब पेंच मंत्रिमंडल को लेकर फिर फंस गया है. तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच एक राजस्थान तक के पास बीजेपी सूत्रों के हवाले से एक लिस्ट भी आई है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. चूंकि 27 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण की तैयारी थी पर किसी पेंच के चलते फिलहाल वो टल गया है. इसमें करीब 12 नाम सामने आए हैं. एमपी और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों को तरजीह मिलने का दावा किया जा रहा है. यहां पढ़ें मंत्रिमंडल और नई भजनलाल शर्मा सरकार से जुड़े दिन भर के ताजा अपडेट…

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:47 PM • 27 Dec 2023
    सचिन पायलट बोले- नई सरकार ने सबसे पहले रोजगार पर प्रहार किया
    राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने और महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के को लेकर सचिन पायलट ने कहा- सबसे पहले रोजगार पर सरकार ने प्रहार किया है. अगर योजना का नाम पसंद नहीं है, काम करने वाले लोग पसंद नहीं है तो आप बदल सकते हो. पर इतने हजारो नौजवानों की सरकार बनने के बाद बिना वजह नौकरियां समाप्त कर दें यो ये नकारात्मक सोच है. आप नई संभावना न दे पाएं पर जो है उसे बंद कर दें ये गलत है.
  • 07:36 PM • 27 Dec 2023
    नेता प्रतिपक्ष का जल्द होगा ऐलान
    सचिन पायलट ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि राजस्थान में भी केंद्रीय नेतृत्व ने जिमीदारिया देने के लिए सब तैयारियां कर ली हैं. कौन नेता प्रतिपक्ष होगा इसकी घोषणा जल्द होगी. गौरतलब है कि सचिन पायलट को पार्टी ने भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल या पूर्व सीएम अशोक गहलोत को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है.
  • 05:30 PM • 27 Dec 2023
    Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल गठन से पहले सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान
    Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल के गठन से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने संकल्प पत्र में किए एक वादे को निभाते हुए 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. यहां क्लिक करके जानें किसे और कैसे मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर
  • 04:04 PM • 27 Dec 2023
    Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल के गठन की तैयारियों के बीच बीजेपी विधायक का Video वायरल
    Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल गठन की चर्चाओं के बीच एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वो एक डॉक्टर को बुरा-भला कह रहे हैं. वे उसे कीड़े पड़ने और उसका एक्सीडेंट होने जैसी बददुआएं भी दे रहे हैं. यहां क्लिक करके देखिए Video
  • 01:10 PM • 27 Dec 2023
    Rajasthan New Cabinet: विधायकों को जाने लगे फोन
    Rajasthan New Cabinet: बीजेपी सूत्रों की मानें तो विधायकों को कैबिनेट के शपथ के लिए फोन जाने लगे हैं. अधिकतर फोन जयपुर से बाहर के विधायकों को गए हैं.
  • 01:06 PM • 27 Dec 2023
    Rajasthan New Cabinet: 17 मंत्रियों के शपथ की तैयारियां शुरू!
    Rajasthan New Cabinet: राजभवन में कैबिनेट के शपथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन के भीतर शपथ ग्रहण हो जाएगा. पेंच मंत्रिमंडल में नए चेहरों को लेकर फंसा है. माना जा रहा है कि एमपी और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.
  • 01:06 PM • 27 Dec 2023
    Rajasthan New Cabinet: यहां पढ़ें वो 12 विधायकों के नाम जो बन सकते हैं मंत्री
    Rajasthan New Cabinet: बीजेपी सूत्रों की मानें तो 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 12 नाम के भी सामने आने की चर्चा है. यहां क्लिक करके पढ़ें वो 12 नाम जो बन सकते हैं मंत्री
follow google newsfollow whatsapp