Rajasthan New Cabinet Live: इस दिन होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा! यहां फंसा है पेंच

राजस्थान तक

03 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 3 2024 4:44 PM)

Rajasthan New Cabinet Live Update : राजस्थान में सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) सरकार के मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) का विस्तार हो चुका है. अब विभागों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. मलाईदार विभाग पाने के लिए मंत्री बने विधायक दिल्ली तक लॉबिंग में लगे हुए हैं. कई विधायक सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) से भी ताबड़तोड़ मुलाकातें कर रहे हैं. गृह मंत्रालय किसे दिया जाएगा, इस पर चर्चा सबसे तेज है. इस रेस में खुद सीएम भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौर और किरोड़ीलाल मीणा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. राजस्थान सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में जुड़े रहिए:

Rajasthan New Cabinet Live: बीजेपी प्रत्याशी को बिना चुनाव मंत्री बनाए जाने पर मुस्कुराए किरोड़ीलाल मीणा, दिया ये जवाब

Rajasthan New Cabinet Live: बीजेपी प्रत्याशी को बिना चुनाव मंत्री बनाए जाने पर मुस्कुराए किरोड़ीलाल मीणा, दिया ये जवाब

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:30 PM • 03 Jan 2024
    rajasthantak
    rajasthantak
  • 09:23 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live : इस तारीख को हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
    Rajasthan New Cabinet Live : करणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाया गया है. 5 जनवरी को करणपुर में वोटिंग है और 8 जनवरी को परिणाम आएगा. ऐसे में संभावना है कि परिणाम आने के बाद 10 तारीख को विभागों का बंटवारा हो सकता है.
  • 04:58 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live : इस वजह से हो रही है मंत्रियों को विभाग बंटवारे में देरी
    Rajasthan New Cabinet Live : करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बीजेपी ने मंत्री बनाया है. 5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 8 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे. यानी विभागों का बंटवारा उसके बाद ही होगा.
  • 04:39 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live : सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
    Rajasthan New Cabinet Live : करणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
  • 04:27 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan Cabinet Expansion: यहां देखें किन-किन जिलों से बनाए गए कितने मंत्री?
    Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. मंत्रिमंडल में श्रीगंगानगर से 1, बीकानेर-1, सीकर-1, जयपुर-3, अलवर-1 भरतपुर-1, सवाई माधोपुर-1, टोंक-1, अजमेर-1, नागौर-2, पाली-2, जोधपुर-2, बाड़मेर-1, सिरोही-1, चित्तौड़गढ़-1, प्रतापगढ़-1, उदयपुर-1 और कोटा से 2 मंत्री बनाए गए हैं.
  • 04:19 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी को मंत्री बनाए जाने पर बाबा किरोड़ी ने दिया ये जवाब
    Rajasthan New Cabinet Live: करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर किरोड़ीलाल मीणा मुस्कुराने लगे. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. जब उनसे पूछा गया कि क्या टेक्निकली ऐसे मंत्री बनाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि "बना दिया और मंत्री आपके सामने है. ये टेक्निकल हो या नॉन टेक्निकल हो. मोदी है तो मुमकिन है और बाबा है तो संभव है."
  • 06:23 PM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: करणपुर विधानसभा चुनाव से ऐन पहले प्रत्याशी को मंत्री बनाने पर पायलट ने जताई आपत्ति
    Rajasthan New Cabinet Live: करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को मतदान होना है. वहां आचार संहिता लागू है. इधर भजनलाल कैबिनेट में करणपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को राज्यमंत्री बनाया गया है. इधर सचिन पायलट ने इसपर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की की है.
  • 05:51 PM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: मंत्री बनते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक्शन में दिखे
    Rajasthan New Cabinet Live: भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल होते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक्शन में दिखे हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में के कई इलाकों का निरीक्षण कर ये ट्विट किया.
  • 12:54 PM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: मंत्रमंडल गठित हो गया पर पोर्टफोलियो पर पेंच बरकरार
    Rajasthan New Cabinet Live: राजस्थान में बीजेपी के कमबैक के बाद पहले सीएम फेस फिर मंत्रीमंडल को लेकर खूब माथापच्ची हुई. अब मंत्रियों को मिलने वाले विभागोंं को लेकर पेंच बरकरार है. जयपुर से दिल्ली तक लॉबिंग का दौर जारी है.
  • 12:08 PM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने विभागों के बंटवारे को लेकर दिया बड़ा अपडेट
    Rajasthan New Cabinet Live: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से जब पूछा गया कि मंत्रियों को विभाग कब मिलेंगे तो उन्होंने बताया कि "मंत्री बिना विभाग के रहता ही नहीं, जल्द उन्हें विभाग मिल जाएंगे. क्या कोई मंत्री बिना विभाग के देखा है?" उनके बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक दो दिन में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा.
  • 12:08 PM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: इन 7 मंत्रियों को मिल सकते हैं बड़े विभाग
    Rajasthan New Cabinet Live: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा, किरोड़ी लाल मीना, गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व मदन दिलावर को बड़े विभाग मिलने की चर्चा जोरों पर हैं. इन सभी को किसी बड़े महकमे की जिम्मेदारी मिलने का ऐलान जल्द हो सकता है.
  • 11:29 AM • 02 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: मंत्री बनने के बाद अब विभागों के लिए लॉबिंग तेज
    Rajasthan New Cabinet Live: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. 25 मंत्री बनने के बाद अभ विभागों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. मलाईदार विभाग पाने के लिए मंत्री बने विधायक दिल्ली तक लॉबिंग में लगे हुए हैं. कई विधायक सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से भी ताबड़तोड़ मुलाकातें कर रहे हैं.
  • 04:33 PM • 03 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet: राज्यवर्धन सिंह राठौर को गृह मंत्रालय देने की चर्चा जोरों पर
    Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौर को गृह मंत्रालय दिए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है. लोग इसकी वजह उनके एक पुराने वीडियो को बता रहे हैं जिसमें वह माफियाओं-गुंडों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि मैं माफियाओं को नाश्ते में खाता हूं. यहां देखें राज्यवर्धन सिंह राठौर का वो वीडियो
follow google newsfollow whatsapp