Karanpur assembly election: 249 पोलिंग बूथ पर कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान

राजस्थान तक

04 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 4 2024 2:55 PM)

Rajasthan Ministers Portfolio Allocation LIVE: राजस्थान में 3 दिसंबर को आए नतीजों के बाद भाजपा की प्रदेश में सरकार बन गई है. नतीजे आने के बाद 12 दिन बाद सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ हुई. सीएम की शपथ के 14 दिन बाद प्रदेश में मंत्रिपरिषद का गठन किया गया. 22 मंत्रियों ने शपथ ली. अब इनके विभागों को लेकर हलचल हो रही है. कई विधायक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन अभी तक पोर्टफोलियो को लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. दिनभर के राजनीतिक अपडेट से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहे.

 

तस्वीर: इंडिया टुडे. 

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:14 PM • 04 Jan 2024
    Karanpur assembly election: 249 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
    Karanpur assembly election: शुक्रवार को राजस्थान के एकमात्र करणपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान होगा. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. 249 पोलिंग बूथों पर वोटिंग होगी.
  • 07:15 PM • 04 Jan 2024
    Rajasthan New Live: जयपुर में सरकार और निजी स्कूलों में छुटि्टयां 13 जनवरी तक बढ़ीं
    Rajasthan New Live: जयपुर समेत प्रदेश में सरकार और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है. ये अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक था. 6 जनवरी को स्कूल खुलने थे. इधर तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने से जयपुर जिला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश का समय बढ़ाकर 13 जनवरी तक कर दिया है. इस दौरान शिक्षकों को नियमित समय पर आना होगा. साथ ही जो परीक्षाएं चल रही हैं वे चलती रहेंगी.
  • 04:41 PM • 04 Jan 2024
    karanpur assembly election: वोटिंग से पहले फलोदी सट्‌टा बाजार ने चौंकाने वाला दावा किया है
    karanpur assembly election: करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को मतदान होना है. वहां सारी तैयारियां कर ली गई हैं. अब देखना ये है कि कांग्रेस 70 होती है या बीजेपी 116? इन सबके बीच फलोदी सट्‌टा बाजार ने बड़ा दावा किया है. यहां पढ़ें सट्‌टा बाजार के दावे की पूरी डिटेल
  • 10:24 AM • 04 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live : 10 जनवरी को हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
    Rajasthan New Cabinet Live : जानकारी के अनुसार 10 जनवरी के आसपास मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. करणपुर विधानसभा का 8 जनवरी को परिणाम आएगा. ऐसे में संभावना है कि परिणाम आने के बाद 10 तारीख को विभागों का बंटवारा हो सकता है.
  • 09:36 AM • 04 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet LIVE: उदयपुर से आई बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी
    Rajasthan New Cabinet LIVE: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, मैसेज में मंत्री के लिए लिखे अपशब्द. कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के आज गोरकुंडा माताजी मंदिर नही आने की दी थी हिदायत. धमकी के बाद मंत्री खराड़ी ने पुलिस को दी सूचना.आरोपी को एक घण्टे में आरोपी किया डिटेन. पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ. बाबूलाल खराडी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर दी गई थी धमकी.
  • 08:23 AM • 04 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet Live: किस जिले से कितने मंत्री बने.. देखें
    Rajasthan New Cabinet Live: राजस्थान में 22 मंत्रियों ने शपथ ले ली है. आइए देखते हैं किस जिले से कितने मंत्री बने. मंत्रिमंडल में श्रीगंगानगर से 1, बीकानेर-1, सीकर-1, जयपुर-3, अलवर-1 भरतपुर-1, सवाई माधोपुर-1, टोंक-1, अजमेर-1, नागौर-2, पाली-2, जोधपुर-2, बाड़मेर-1, सिरोही-1, चित्तौड़गढ़-1, प्रतापगढ़-1, उदयपुर-1 और कोटा से 2 मंत्री बनाए गए हैं.
  • 08:23 AM • 04 Jan 2024
    Rajasthan New Cabinet LIVE: एक्शन के मूड में नजर आए राज्यवर्धन सिंह राठौड़
    Rajasthan New Cabinet Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल समेत अब मंत्री भी एक्शन में दिख रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में के कई इलाकों का निरीक्षण कर ये ट्वीट किया.
  • 07:23 AM • 04 Jan 2024
    Rajasthan Ministers Portfolio Allocation LIVE: विभागों के बंटवारें में क्यों हो रही देरी?
    Rajasthan Ministers Portfolio Allocation LIVE: जानकारी के मुताबिक करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बीजेपी ने मंत्री बनाया है. 5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 8 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे. यानी विभागों का बंटवारा उसके बाद ही करने की चर्चाएं हैं.
follow google newsfollow whatsapp