Rajasthan Live News: चुनाव हारने के बाद लोकसभा में अब इन पार्टियों से गठबंधन करेगी कांग्रेस!

राजस्थान तक

13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 3:41 PM)

Rajasthan Live News Update : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने समस्त राजकीय और अराजकीय मंदिरों में सफाई करने, विशेष सजावट और रोशनी से जगमग करने के साथ मिट्टी या गाय के गोबर से बने दीपक जलाने के आदेश दिए गए हैं. दूसरी तरफ राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं जाने को लेकर शंकराचार्यों का विरोध भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब अलवर के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने शंकराचार्यों के विरोध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर भी जमकर निशाना साधा है. राजस्थान से जुड़ी सभी खबरों के बारे में पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ यहां लाइव में जुड़े रहिए.

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:08 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan news: राजस्थान की कानून व्यवस्था ठप्प, बीजेपी सरकार हनीमून पर- पूर्व मंत्री
    राजस्थान के भरतपुर से विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है क्योंकि भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है. सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री स्वागत कार्यक्रम में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है और भरतपुर जिले से आने वाले विधायक गृह राज्य मंत्री हैं, लेकिन कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म, लूट, हत्या और चोरी की वारदात बढ़ रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है और सरकार के नेता स्वागत कार्यक्रम में घूम रहे हैं.
  • 08:58 PM • 13 Jan 2024
    Congress: कांग्रेस इन पार्टियों के साथ करेगी गठबंधन!
    वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस में राजस्थान लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. एक धड़ा चाहता है कि हनुमान बेनीवाल और भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन किया जाए. जबकि दूसरा धड़ा इसके खिलाफ है. क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी और बीजेपी को 115 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करने में मुश्किल नहीं आई. जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी ने दक्षिणी राजस्थान में 3 सीटों पर जीत हासिल की. इसी के चलते कांग्रेस लोकसभा में गठबंधन का रास्ता तलाश रही है. हालांकि अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.
  • 08:55 PM • 13 Jan 2024
    बीजेपी सांसदों के कट जाएंगे टिकट
    ऐसे में माना जा रहा है कि कई वर्तमान सांसदों की टिकट भी कट सकते हैं. गठबंधन को लेकर भाजपा ने मोटे तौर पर साफ कर दिया है कि 25 लोकसभा सीट पर बीजेपी इस बार चुनाव लड़ेगी. बता दें कि पिछली बार हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ बीजेपी ने गठबंधन किया था.
  • 08:07 PM • 13 Jan 2024
    BJP: बीजेपी की बैठक के बाद उड़ी सांसदों की नींद?
    राजस्थान में जेपी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) को लेकर मैराथन बैठकों के जरिए मंथन शुरू कर दिया है. जयपुर में हुई बीजेपी की मीटिंग के बाद कई वर्तमान सांसदों की नींद उड़ गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार नए प्रयोग करेगी. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जयपुर में मीटिंग हुई. जिसमें सीएम भजनलाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
  • 06:17 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan: भीषण हादसे में धड़ से अलग होकर झाड़ियों में गिरा पेट्रोल पंप संचालक का सिर
    Rajasthan: राजस्थान के बालोतरा में स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटी खाने से पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि पेट्रोल पंप मालिक का सिर धड़ से अलग होकर झाड़ियों में गिर गया.
  • 04:52 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan News: महाराणा प्रताप के वंशज ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
    Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Dr. Lakshyaraj singh mewar) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. सीएम और महाराणा प्रताप के वंशज की यह मुलाकात जयपुर में हुई. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल को महाराणा प्रताप की युद्ध स्थली हल्दीघाटी की महान माटी व पुष्पगुच्छ भेंट किया और मेवाड़ आने का आमंत्रण दिया. लक्ष्यराज सिंह और मुख्यमंत्री भजनलाल के बीच करीब आधे घंटे तक विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा हुई.
  • 04:11 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan News: क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर पूर्व मंत्री बोले- बीजेपी सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा
    Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है क्योंकि भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है. सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री स्वागत कार्यक्रम में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है और भरतपुर जिले से आने वाले विधायक गृह राज्य मंत्री हैं लेकिन कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म, लूट, हत्या और चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं.
  • 03:29 PM • 13 Jan 2024
    Minister Babulal Kharadi: बाबूलाल खराड़ी की झोपड़ी में 24 घंटे तैनात रहते हैं बंदूकधारी जवान
    Minister Babulal Kharadi: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एक झोपड़ी में परिवार समेत रहते हैं और यहीं बैठकर इन दिनों लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इसी झोपड़ी में 24 घंटे बंदूकधारी जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. मंत्री बनने के बाद उनकी यह झोपड़ी अब काफी खास नजर आने लगी है. हालांकि प्रशासन अब उनके कार्यालय के लिए अन्य जगह की तलाश कर रहा है.
  • 02:11 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan News: बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
    Rajasthan News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस हाशिए के पथ पर है. उसे कोई गंभीरता से नहीं लें. क्योंकि कांग्रेस ने तो रामलला को ही इंकार कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि पुरी निष्ठा और भावना से देश सेवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य जाएगा.
  • 02:11 PM • 13 Jan 2024
    Babulal Kharadi: मंत्री बाबूलाल खराड़ी की झोपड़ी में बंगले जैसी वीआईपी सुविधाएं
    Babulal Kharadi: आदिवासी इलाके झाड़ोल से विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी एक झोपड़ी में ही रहते हैं. लेकिन अब उनकी झोपड़ी अब वीआईपी हो गई है. यहां अब सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं और सारी सुविधाएं किसी बंगले जैसी हो गई है. वह क्षेत्र से आने वाले लोगों से यहीं बैठकर मिलते हैं.
  • 02:08 PM • 13 Jan 2024
    Rajasthan News: शंकराचार्यों के विरोध पर बाबा बालकनाथ का बड़ा बयान
    Rajasthan News: चारों शंकराचार्यों के विरोध को लेकर बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस द्वारा फैलाया गया भ्रम है. ऐसी कोई बात नहीं है. पुरा देश एकजुट है और सभी धर्म के लोगों को रामलला का आशीर्वाद मिलेगा.
follow google newsfollow whatsapp