Rajasthan Latest News: फेसबुक लाइव आकर बदमाशों ने SHO के बारे में कहा कुछ ऐसा कि Video हो गया वायरल, जानें

राजस्थान तक

25 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 25 2024 5:59 PM)

Rajasthan News Live: नमस्कार, आज रविवा 25 फरवरी है, आइए आज आपको दिनभर की बड़ी खबरें बताते हैं, लाइव ब्लॉग के माध्यम से आपको दिनभर की लेटेस्ट खबरें मिलती रहेगी. जुड़े रहे Rajasthan Tak के लाइव ब्लॉग से

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News Live: नमस्कार, आज रविवार 25 फरवरी है, आइए आज आपको दिनभर की बड़ी खबरें बताते हैं, लाइव ब्लॉग के माध्यम से आपको दिनभर की लेटेस्ट खबरें मिलती रहेगी. जुड़े रहे Rajasthan Tak के लाइव ब्लॉग से


आइए एक नजर कल की कुछ बड़ी खबरों पर... 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:52 PM • 25 Feb 2024
    सीएम भजनलाल की ERCP धन्यवाद यात्रा पर सचिन पायलट ने कसा तंज

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ईआरसीपी के मुद्दे पर भजनलाल सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार एमओयू दिखाए. बिना एमओयू दिखाये ही सरकार धन्यवाद यात्रा निकाल रही है इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. 

  • 08:44 PM • 25 Feb 2024
    भागते हुए तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकराया लेपर्ड, घटना CCTV में कैद

    राजस्थान में एक लेपर्ड भागते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकरा गया जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि टक्कर होने के बाद करीब 10 सेकंड तक वह सड़क पर ही बैठा रहा और फिर सड़क के दूसरी तरफ चला गया. पूरी घटना हाईवे पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

     
  • 07:48 PM • 25 Feb 2024
    Jodhpur News: अंतिम संस्कार की सेवाओं के लिए जोधपुर में शुरू हुआ अनोखा स्टार्टअप

    Jodhpur News: मृत्यु के बाद अंतिम क्रिया-कर्म की जिम्मेदारी उसके परिवार की होती है. मगर समय के साथ तमाम तौर-तरीके और संस्कार भी तेजी से बदल रहे हैं. अब किसी उत्सव से लेकर अंतिम संस्कार तक का प्रबंध मैनेजमेंट कंपनियां करने लगी हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा ही अनोखा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो अंतिम संस्कार के लिए सभी सेवाएं मुहैया करवाता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 05:51 PM • 25 Feb 2024
    फेसबुक लाइव में बदमाशों ने कहा- SHO को चाकू मारना है, Video वायरल

    राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार रात को सोशल मीडिया पर गुमानपुरा SHO को चाकू मारने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में 4-5 बदमाश आपस में लाइव जुड़े हुए हैं. सबसे पहले एक आवाज आती है, "कि तू मुकदमा करेगा क्या.. उसके बाद एक बदमाश बोलता है कि मुकदमा करना है.. तो गुमानपुरा आजा सीधे सीआई को ही चाकू मारते हैं." पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 04:06 PM • 25 Feb 2024
    सीएम भजनलाल ने बताया वह बार-बार दिल्ली क्यों जाते हैं?

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "मेरे से कांग्रेसी लोग कहते हैं कि ये तो दिल्ली जाते हैं. अरे मैं दिल्ली जाता हूं तो कुछ लेकर आता हूं. तुम होटल में क्या कर रहे थे. मेरा दिल्ली का एक भी टूर देखोगे तो कुछ ना कुछ लेकर आया हूं. मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैबिनेट के सभी मंत्रियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. क्योंकि मैं जब भी कोई योजना लेकर जाता हूं तो दूसरी बार जाना नहीं पड़ता है. पहली बार में ही योजना मंजूर हो जाती है." पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

     

     

  • 01:12 PM • 25 Feb 2024
    सरसों की उपज हुई कमजोर 

    सरसों की उपज हुई कमजोर किसानों को हुआ नुकसान. सर्दी की मार एव रोगग्रस्त सरसों की वजह से उपज हुई कम. सरसों के भाव भी मंडियों मे 4500 से 5000. उपज कम एवं भाव भी कम होने से किसान परेशान.

  • 12:08 PM • 25 Feb 2024
    Tikaram Jully News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जेल में जाने की बजाय बीजेपी में जा रहे नेता

    Tikaram Jully News: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा जो डर रहा वो बीजेपी में जा रहा है, जेल में जाने की बजाय बीजेपी में नेता जा रहे है. उन्होंने कहा महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

  • 11:09 AM • 25 Feb 2024
    Kota News: कोटा से 11 दिनों से लापता छात्र हिमाचल में मिला

    Kota News: इंदिरा विहार इलाके से लापता कोचिंग छात्र हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में मिला है, करीब 11 दिन बाद कोटा शहर पुलिस को छात्र को तलाश करने में सफलता हासिल हुई है. डिप्रेशन के चलते छात्र अपने ही कमरे से बिना बताए हॉस्टल से निकल गया था, और स्टेशन होते हुए ट्रेन से धर्मशाला जिले पहुंच गया था. धर्मशाला में छात्र के होने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोटा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को संरक्षण में लिया.

  • 09:30 AM • 25 Feb 2024
    Karauli Shivratri Animal Fair: राजस्थान का प्रसिद्ध रियासतकालीन शिवरात्रि पशु मेला शुरू

    Karauli Shivratri Animal Fair: राजस्थान के करौली में जिला मुख्यालय पर रियासत कालीन शिवरात्रि पशु मेले का विधिवत उद्घाटन हो गया. करौली का शिवरात्रि मेला राज्य के 10 प्रमुख पशु मेलों में गिना जाता है. हालांकि समय के साथ करौली के पशु मेले में पशुओं की आवक साल दर साल कम होती जा रही है. मेले का करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और करौली विधायक दर्शन ने पूजा अर्चना तथा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया.

  • 08:46 AM • 25 Feb 2024
    Kota News: कोटा में पुलिस ने 3 करोड़ 50 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

    Kota News: कोटा के आरकेपुरम थाना पुलिस व एजीटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान प्याज के कटो की आड़ में की जा रही मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा करते हुए 2 मिनी ट्रकों से 3.5 करोड़ का 22 कुंटल डोडा चूरा बरामद किया है दोनों ट्रकों के चालक जंगल में फरार हो गए फरार चालकों की तलाश किया जा रहा है.

  • 08:37 AM • 25 Feb 2024
    CM Bhajanlal Sharma News: CM भजनलाल का बड़ा फैसला, अब घर पर होगा पशुओं का इलाज, मोबाइल वेटरनरी यूनिट की लॉन्च

    CM Bhajanlal Sharma News: शनिवार को सीएम भजनलाल ने प्रदेश में मोबाइल वेटरनरी यूनिट की शुरुआत की. इन गाड़ियों को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान के तहत प्रदेश में 536 मोबाइल वेटरनरी इकाइयां संचालित होंगी, जिसके माध्यम से पशुपालकों का इलाज होगा. सरकार ने 1962 नंबर जारी किए हैं, इन नंबर पर कॉल करके मोबाइल वेटरनरी को बुलाया जा सकता है.

follow google newsfollow whatsapp