Rajasthan Live News: राजस्थान में बीजेपी को लगेगा झटका! चुनाव से पहले इस सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें

राजस्थान तक

13 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 13 2024 8:05 PM)

Rajasthan Live News: आज 13 अप्रैल, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Live News: आज 13 अप्रैल, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:01 PM • 13 Apr 2024
    राजस्थान में बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका! चुनाव से पहले इस सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें

    लोकसभा चुनाव का मुकाबला राजस्थान की कई सीटों पर रोचक हो चला है. इसे लेकर अब लोक पोल ने चुनाव से पहले ओपिनियन पोल सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी को बड़ा नुकसान बताया गया है. यहां क्लिक कर देखें लेटेस्ट सर्वे. 

  • 05:55 PM • 13 Apr 2024
    Bharatpur: बीजेपी को हराने के लिए जाटों ने बुलाई महापंचायत

    भरतपुर में आज 13 अप्रैल को जाट महापंचायत हुई. जिसमे बीजेपी को लोकसभा चुनाव हराने का निर्णय लिया गया. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

  • 02:31 PM • 13 Apr 2024
    मदन दिलावर ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

    राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेताओं को पेपर लीक का सरगना बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जेल जाने वाले हैं. शिक्षा मंत्री दिलावर अलवर पहुंचे तो यहां उन्होंने बीजेपी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में किया है. ऐसा नहीं है कि पेपर अनजाने में आउट हुए हैं. कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और रिश्तेदारों ने कांग्रेस के नेताओं से ही पेपर प्राप्त किया. शिक्षा संकुल में राजीव स्टडी सर्किल से रखवाली कराई गई और उन्हें स्टाग रूम की चाबी दी गई. वहां ये लोग पेपर खोल लेते और देखते थे. 

  • 10:46 AM • 13 Apr 2024
    Ajmer: अजमेर में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग, 100 दमकल की गाड़ियां 26 घंटे में नहीं कर पाई आग पर काबू

    Ajmer:अजमेर में तीन मंजिला ईमारत में लगी आग मामला. अग्निकांड के 26 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू . अभी भी दमकल विभाग जुटा है आग पर काबू पाने में . करीब 100 दमकल लगी है आग बुझाने में .गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लक्ष्मी बाजार की एक दूकान में लगी थी आग, उसके बाद पूरी मंजिल में आग फ़ैल गई थी.

  • 10:36 AM • 13 Apr 2024
    Lok Sabha Election: चूरू में देवेंद्र झाझडिया के पक्ष में RLD चीफ जयंत सिंह करेंगे किसान सम्मेलन

    Lok Sabha Election: चूरू से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया के पक्ष में किसान सम्मेलन, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत सिंह करेंगे किसान सम्मेलन में शिरकत, भणिन गांव में दोपहर बाद होगा किसान सभा का आयोजन।

  • 09:34 AM • 13 Apr 2024
    Rajasthan Live News: रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया, पांच टाइगरों के हुए दीदार 

    Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कैप्टन कैन विलियम्स, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशिद खान एवं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सदस्य स्पेंसर जानसन रणथम्भौर पहुंचे. जहां उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर तीन में टाईगर सफारी का लुफ्त उठाया.  टाईगर सफारी के दौरान विदेशी क्रिकेटरों को जोन नंबर तीन में एक साथ पांच टाइगरों के दीदार हुए.

follow google newsfollow whatsapp