राजस्थान को मिली तीसरी ‘वंदे भारत’, इस दिन PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट

Satish Sharma

• 03:01 PM • 20 Sep 2023

Rajasthan gets third Vande Bharat Train: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने को लेकर तारीख फाइनल हो गई है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे इस ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअली करेंगे. भारतीय रेलवे ने अपने X अकाउंट पर […]

राजस्थान को मिली 8 कोच वाली तीसरी 'वंदे भारत', इस तारीख को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या रहेगा रूट

राजस्थान को मिली 8 कोच वाली तीसरी 'वंदे भारत', इस तारीख को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या रहेगा रूट

follow google news

Rajasthan gets third Vande Bharat Train: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने को लेकर तारीख फाइनल हो गई है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे इस ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअली करेंगे. भारतीय रेलवे ने अपने X अकाउंट पर आज 12.23 बजे एक पोस्ट शेयर कर यात्रियों से पूछा है कि राजस्थान में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जा रही है, उसका रूट क्या होगा यह जरूर बताएं. इस रूट में उदयपुर रेलवे स्टेशन से कौन-कौनसे स्टेशन जुड़ेंगे, इसकी सूची बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी. वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा. सूत्रों के मुताबिक, उदयपुर से यही ट्रेन जयपुर स्टेशन जाएगी और यही जयपुर से वापस उदयपुर आएगी.

13 अगस्त को किया गया था ट्रायल

वंदे भारत ट्रेन के रैक 11 अगस्त 2023 को ही उदयपुर आ गए थे. चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना हुए रैक जब उदयपुर पहुंचे तब लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंच गए थे. उदयपुर से 13 अगस्त को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था. तब भी रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन ही था. सभी को उत्सकुता थी कि ट्रेन शुरू कब होगी. आखिरकार अब वो खुशी का पल करीब आ गया है.

यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी

बता दें कि यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है. 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चल रही है. अब तीसरी ट्रेन की खुशखबरी राजस्थान को मिली है जिसे 24 सितंबर को शुरू किया जाएगा. असल में उदयपुर टूरिस्ट सिटी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक होगी. टूरिस्ट सीधे इस ट्रेन से जयपुर आ-जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म तो परिवार ने माना देवी का अवतार, डॉक्टर्स ने कही ये बात

    follow google newsfollow whatsapp