Rajasthan Election Polling Update Live: तिजारा में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा, 6 बजे तक 85.15 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान तक

25 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 25 2023 4:10 PM)

Rajasthan Election Polling Update Live: राजस्थान में आज शाम 6 बजे मतदान थम गया. अब 3 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस बार राजस्थान में संभावित 69.28% वोटिंग (अभी फाइनल डाटा आना बाकी है) हुई. वहीं तिजारा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. तिजारा में कुल 85.15 वोटिंग हुई. प्रदेश में इस बार कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार से अधिक मतदाता हैं. इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष, 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं. आज विधानसभा चुनावों में 1,862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस बार करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.

पढ़िए चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट:

Rajasthan Election Polling Update Live: राजस्थान में शुरू हुआ मतदान, वोट डालकर बाहर निकल रहे वोटर

Rajasthan Election Polling Update Live: राजस्थान में शुरू हुआ मतदान, वोट डालकर बाहर निकल रहे वोटर

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:18 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: तिजारा में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा, 6 बजे तक 85.15 प्रतिशत वोटिंग
    राजस्थान में आज शाम 6 बजे मतदान थम गया. अब 3 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस बार राजस्थान में संभावित 69.28% वोटिंग (अभी फाइनल डाटा आना बाकी है) हुई. वहीं तिजारा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. तिजारा में कुल 85.15 वोटिंग हुई.
  • 09:18 PM • 25 Nov 2023
    rajasthantak
    rajasthantak
  • 05:39 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: तिजारा में बालकनाथ की गाड़ी को मारी टक्कर
    तिजारा विधानसभा के बूथ नंबर 5 पर बाबा बालक नाथ की गाड़ी में पीछे से एक गाड़ी ने मारी टक्कर. बालक नाथ ने कहा इमरान खान की गाड़ी ने मारी है टक्कर। बालक नाथ के साथ मौजूद लोगों ने गाड़ी के किए नंबर लिखे. इस दौरान बालक नाथ या किसी अन्य को नहीं आई चोट.
  • 05:18 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: तिजारा में सबसे अधिक वोटिंग, 5 बजे तक हुई 80.85 प्रतिशत वोटिंग
    तिजारा में 5 बजे तक हुई 80.85 प्रतिशत वोटिंग
  • 03:36 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections Updates: बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ केपचरिंग का प्रयास. मौके पर जमकर हुआ पथराव और फायरिंग
    धौलपुर- मतदान की ड्यूटी में लगे कर्मियों से भी मारपीट. मजिस्ट्रेट की गाड़ी में भी की तोड़फोड़. पुलिस ने आसू गैस चलाकर खदेड़ा . जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार पहुंचे मौके पर.
  • 02:04 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections Updates: तिजारा में 3 बजे तक 69.37 प्रतिशत तक मतदान
    राजस्थान में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान, वहीं तिजारा में 3 बजे तक 69.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
  • 01:57 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections Updates: झुन्झुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी से मारपीट
    निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थकों से मारपीट, झुन्झुनूं शहर से प्रत्याशी हैं राजेंद्र भांबू
  • 01:36 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: जयपुर में 1 बजे तक वोटिंग
    हवामहल - 41.88%, किशनपोल - 41.7% , मालवीय नगर - 37.81%, आदर्श नगर - 36.25 %, विद्याधरनगर - 36.24 %, झोटवाड़ा - 40 %, सांगानेर - 41.21 %, सिविल लाइन्स - 38.35 %
  • 01:32 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: राजस्थान में 1 बजे तक 40.27% मतदान
    राजस्थान में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक कुल 40.27% मतदान हो चुका है.
  • 01:32 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Polling Update Live: तिजारा में 52.36 प्रतिशत वोटिंग
    तिजारा में 52.36 प्रतिशत वोटिंग कामां में 45.34 प्रतिशत वोटिंग
  • 01:05 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections 2023 LIVE Updates: धौलपुर में चुनाव के बीच एक गांव में फायरिंग, अलवर में बूथ कैपचरिंग का आरोप
    बाड़ी एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी यशवंत मीणा ने बताया कि डांग इलाके के रजाई कला गांव में दो पक्षों में झगड़ा एवं फायरिंग हो गई थी लेकिन इससे मतदान पर असर नहीं है और मौके पर भारी मात्रा पुलिस जाप्ता का तैनात हैं. ग्रामीणों द्वारा पुलिस द्वारा बल प्रयोग को लेकर के मीणा ने बताया कि इसकी पुष्टि पुलिस करेगी लेकिन फिलहाल वहां पर मौके पर पुलिस बल तैनात हैं ओर मतदान प्रक्रिया जारी है.
  • 12:09 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Live Updates: 11 बजे कर प्रदेश में कामां में सबसे ज्यादा वोटिंग
    कामां में अब तक सबसे अधिक मतदान हुआ है. अब तक कामां में 38.56 प्रतिशत मतदान हुआ. वही तिजार सीट पर 11 बजे तक 34.08% मतदान हो चुका है.
  • 12:09 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Live Updates: अलवर के सैदमपुर गांव में में बूथ कैपचरिंग करने का आरोप, दो पक्ष हुए आमने-सामने
    गोविंदगढ़ के सैदमपुर गांव में में बूथ कैपचरिंग करने का आरोप, दो पक्ष हुए आमने-सामने
  • 11:37 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान की इन हॉट सीटों पर 11 बजे तक इतनी वोटिंग
    तिजारा 34.08%, हवामहल 26.66, पोकरण 28.32%, लक्ष्मणगढ़ 26.65%, तारानगर 28.10%, शिव 24.29%
  • 11:11 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Elections 2023 Voting Percentage Live Updates: राजस्थान में 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान
    राजस्थान में 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान
  • 11:05 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Live Updates: श्रीमाधोपुर सीकर में बीएलओ सुनिल कुमार शर्मा को किया सस्पेंड
    मतदान बूथ संख्या 145 बागरियावास से बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर गिरीगाज ,बीएलओ सुनिल कुमार शर्मा को किया सस्पेंड, ऑब्जर्वर के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने किया सस्पेंड, आब्जर्वर के निरीक्षण के दौरान बूथ पर अनुपस्थित मिले बीएलओ सुनिल शर्मा
  • 10:45 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections Polling Updates: सीएम गहलोत ने कहा सरकार होगी रिपीट
    सीएम गहलोत ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा राजस्थान में कांग्रेस का माहौल है और हमारी सरकारी रिपीट होगी. सीएम गहलोत ने विक्टरी साइन दिखाते हुए कहा हमें सभी का समर्थन मिलेगा. वसुंधरा राजे का दावा खोखला है. हमारा दावा ठोस है. हमारी गारंटी काम करेगी. मोदी की गारंटी फेल हो गई.
  • 10:45 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Election Live Updates: सीकर के फतेहपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट
    निर्दलीय प्रत्याशी एसपी सिंह के साथ हुई मारपीट, जलालसर गांव में पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट, निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी के शीशे से तोड़े
  • 10:38 AM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections 2023 LIVE Updates: सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र में टोंक में पहुंचे
    ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों का ले रहे जायज़ा, बरौनी व पराना में लिया जायज़ा
  • 04:08 PM • 25 Nov 2023
    Rajasthan Assembly Elections Polling Updates: सीएम गहलोत ने परिवार के साथ डाला वोट
    अपनी पत्नी, बेटे और पुत्रवधू के साथ वोट डालने पहुंचे सीएम गहलोत
follow google newsfollow whatsapp