Rajasthan Cabinet Live: मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे के बाद बड़ी खबर, बदल गया इस योजना का नाम

राजस्थान तक

05 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 5 2024 2:11 PM)

Rajasthan cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल (Rajasthan cabinet) के गठन के बाद अब विभागों के बंटवारें पर सबकी नजरें थीं. अब मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा हो चुका है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी अहम विभाग दिया गया है.

Rajasthan Live updates: राजस्थान कैबिनेट पर बड़ा अपडेट, अपनी इस रणनीति से चौंका सकती है बीजेपी

Rajasthan Live updates: राजस्थान कैबिनेट पर बड़ा अपडेट, अपनी इस रणनीति से चौंका सकती है बीजेपी

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:41 PM • 05 Jan 2024
    Bhajan Lal Sharma: बैठक में लिया इंदिरा रसोई का नाम बदलने का फैसला
    राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई करने का फ़ैसला किया. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने वसुंधरा सरकार की इस योजना का नाम बदल दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री वसु्ंधरा राजे की योजना के तहत 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में खाना उपलब्ध कराया जाता था. जिसे नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया था. वसुंधरा सरकार गाड़ियों में रसोई चलाई थीं, जबकि पूर्व सीएम गहलोत ने स्थायी रसोई बना दी थी.
  • 07:23 PM • 05 Jan 2024
    Madan dilwar: मदन दिलावर होंगे शिक्षा मंत्री
    मदन दिलावर को स्कूल शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग दिया गया है.
  • 06:30 PM • 05 Jan 2024
    Kirori lal meena: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास विभाग
    डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग और जन अभियोग निराकरण विभाग मिला है.
  • 06:20 PM • 05 Jan 2024
    Premchand bairwa: प्रेमचंद बैरवा के पास उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग
    उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रमेचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा वह आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और हौम्यौपेथी विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग भी संभालेंगे.
  • 05:33 PM • 05 Jan 2024
    Diya kumari: दीया कुमारी को मिले ये अहम विभाग
    उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पास वित्त विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व विभाग के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है.
  • 05:30 PM • 05 Jan 2024
    Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा के पास रहेंगे ये विभाग
    साथ ही कार्मिक, आबकारी, आयोजना, सामान्य प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और एसीबी का प्रभार भी रहेगा.
follow google newsfollow whatsapp