Rajasthan Budget 2024 Live Updates: राजस्थान बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? यहां जाने सब कुछ

राजस्थान तक

10 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 10 2024 8:02 PM)

Rajasthan Budget 2024 Live Updates: भजनलाल सरकार ने बजट 2024-25 में सीएनजी और 50 लाख रुपए तक की कीमत वाले फ्लैट की रजिस्ट्री सस्ती कर दी है.

Rajasthan Budget 2024 Live Updates

Rajasthan Budget 2024 Live Updates

follow google news

Rajasthan Budget 2024 Live Updates: भजनलाल सरकार आज 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, उन्होंने 5 वर्षों में 4 लाख पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. 

आइए देखते हैं बजट से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:01 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: राजस्थान बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

    Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार ने बजट 2024-25 में सीएनजी और 50 लाख रुपए तक की कीमत वाले फ्लैट की रजिस्ट्री सस्ती कर दी है. वित्त मंत्री ने राज्य में सीएनजी-पीएनजी पर लगने वाले वैट को 14.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया. वहीं फ्लैट रजिस्ट्री पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी को 6 से घटाकर 5 फीसदी किया गया है. वहीं बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया गया है. राजस्थान में देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल पर अधिक वैट वसूल किया जाता है. इसकी वजह से यहां दूसरे राज्यों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल महंगा मिलता है.

     

  • 07:56 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live: किसानों के लिए बड़ी घोषणा, 1.45 लाख बिजली कनेक्शन होंगे जारी
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: किसानों के लिए बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणा की है. सरकार 31 मार्च 2024 तक लंबित 1.45 लाख बिजली कनेक्शन जारी करेगी.
  • 06:57 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: जिन सीटों पर हारी बीजेपी वहीं खोल दिया पिटारा

    Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट-2024 पेश किया. इस बजट की खास बात यह रही कि पश्चिमी राजस्थान यानी बाड़मेर और जैसलमेर के साथ बांसवाड़ा-डूंगरपुर समेत दक्षिणी हिस्से के लिए अहम घोषणाएं की गई है. इस लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को बुरी हार झेलनी पड़ी थी.

  • 06:18 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: बजट में जयपुर शहर को मिली ये बड़ी सौगातें

    Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया. बजट में जयपुर (Budget For Jaipur) शहर को कई बड़ी सौगातें मिली हैं जिनमें फ्लाईओवर, एलीवेटेड रोड, सड़के, नए ट्रॉमा सेंटर समेत कई बड़ी सुविधाएं शामिल हैं. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर 165 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

  • 05:51 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में लागू होगा फेसलैस मैनेजमेंट सिस्टम, बिजली-पानी के बिल की तरह भरना पड़ेगा चालान

    Rajasthan Budget 2024: बड़े महानगरों की तर्ज़ पर जयपुर सहित समस्त राजस्थान में faceless मैनेजमेंट कर बिना रोके वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. मतलब हर माह बिजली पानी के बिल की तरह चालान (नियम उल्लंघन पर) भी भरने पड़ेंगे. इसमें सिफ़ारिश या रिश्वत नहीं चलेगी.

  • 05:17 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में महिलाओं को क्या मिला?

    Rajasthan Budget 2024-2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (FM Diya Kumari) ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश कर दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्र के बजट से पहले किसी राज्य ने बजट पेश किया हो. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई तोहफे दिए हैं. आंगनबाड़ी, स्कूल और हेल्थ से जुड़े विषयों पर महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं (rajasthan budget 2024 for women) हुई हैं.

  • 04:56 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इन विभागों में होगी हजारों भर्ती

    Rajasthan Budget 2024-2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt Budget 2024) ने बजट 2024-2025 में प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में कहा है कि पांच साल में 4 लाख भर्तियां (Jobs For Youths) होंगी और इस साल भर्तियों की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा. 

  • 01:49 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates:  सीएनएजी गैस होगी सस्ता

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates:राजस्थान में सीएनजी फ्यूल पर वैट कम करने की घोषणा की है. पहले 14 प्रतिशत वैट लगता था अब 10 प्रतिशत वैट लगाने की घोषणा की गई है.

  • 01:29 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: राजस्थान में पशुओं के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत करने का ऐलान, इस पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

  • 01:07 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: 1 लाख 45 लाख विद्युत कनेक्शन जारी करने की घोषणा

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: किसानों के लिए 31 मार्च 2024 तक लंबित 1 लाख 45 लाख विद्युत कनेक्शन जारी करने की घोषणा

  • 01:05 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: CGHS की तर्ज पर RGHS के अंतर्गत मेडिकल लाभ की सुविधा

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates:  CGHS की तर्ज पर RGHS के अंतर्गत मेडिकल लाभ की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष कार्मिकों को अपने माता-पिता या सास-ससुर में से किसी एक का विकल्प चुनने का प्रावधान 

  • 12:55 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की पहल

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की पहल

  • 12:46 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: पुलिस के 5500 नए पद सृजित

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: पुलिस के 5500 नए पद सृजित

  • 12:44 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: अब प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा.

  • 12:43 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: पाक विस्थापितों को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates:पाक विस्थापितों को प्रति परिवार एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी

  • 12:43 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: एक्सीडेंट में घायलों की जान बचाने वालों को अब 10 हजार प्रोत्साहन राशि

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: एक्सीडेंट में घायलों की जान बचाने वालों को अब 10 हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी, पहले यह राशि 5000 रुपए थी

  • 12:37 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: 2000 दिव्यांगों को मिलेगी स्कूटी.

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: 2000 दिव्यांगों को मिलेगी स्कूटी.

  • 12:36 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: संभागीय स्तर पर सैनिक स्कूल स्थापित करने की घोषणा

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates:  संभागीय स्तर पर सैनिक स्कूल स्थापित करने की घोषणा

  • 12:35 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना में लाने का लक्ष्य

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना में लाने का लक्ष्य

  • 12:24 PM • 10 Jul 2024
    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: SC-ST फंड 1500 करोड़ करने की घोषणा

    Rajasthan Budget 2024 Live Updates: SC-ST फंड 1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ करने की घोषणा

follow google newsfollow whatsapp