लाइव
Rajasthan Live: जयपुर में कांग्रेस की बैठक खत्म, गहलोत बोले- अगले चुनाव की अभी से तैयारी करनी पड़ेगी
Congress Party Meeting In Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार के बाद कांग्रेस के सारे कद्दावर नेता पॉर्टी ऑफिस में जुट गए हैं. बैठक में शामिल होने के लिए खुद अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं. कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के नेताओं में तीखी बयानबाजी भी सामने आ रही है. इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि आज की कांग्रेस की बैठक भी हंगामेदार हो सकती है. कांग्रेस की बैठक से जुड़ी पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहिए.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: हार के बाद गहलोत-पायलट समेत जुटे कांग्रेस के सारे कद्दावर, हंगामे के आसार!
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:29 PM • 05 Dec 2023rajasthantakrajasthantak
- 02:59 PM • 05 Dec 2023जयपुर में कांग्रेस की बैठक खत्म, गहलोत बोले- आगामी चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिएजयपुर में कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत की उम्मीद थी लेकिन नतीजे अप्रत्याशित रहे. राजस्थान के रिजल्ट पर भी संशय है. वोट शेयर कम नहीं हुआ है बल्कि बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है. अब मेरी भूमिका सामान्य कार्यकर्ता की होगी. काम करते रहेंगे. हमें आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
- 02:59 PM • 05 Dec 2023बैठक खत्म होने के बाद पायलट बोले- हार के कारणों पर बातचीत की जरूरत हैकांग्रेस की जयपुर में चल रही बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के विधायक दल का नेता एआईसीसी तय करेगी. यह छोटी और अच्छी मुलाकात थी. राजस्थान में हमें सरकार बनाने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ खामियां रह गईं. इसके पीछे संभावित कारण क्या थे, इस पर बातचीत की जरूरत है.
- 01:01 PM • 05 Dec 2023हार के बाद हो रही कांग्रेस की बैठक में पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलटकांग्रेस की हार के बाद जयपुर में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट पार्टी ऑफिस में पहुंच गए हैं.
- 01:01 PM • 05 Dec 2023कांग्रेस की बैठक के हंगामेदार होने के आसारराजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद कई दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. ऐसे में आज की कांग्रेस की बैठक हंगामेदार भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT