शादी की तैयारियां जोरों पर: अपनी दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

Satish Sharma

• 05:04 PM • 20 Sep 2023

Parineeti-Raghav’s wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में दुनियाभर में मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur News) एक बार फिर से चर्चा में है. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Actress parineeti Chopra) उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में 24 सितंबर को 7 फेरे लेंगे. यह शादी बहुत […]

शादी की तैयारियां जोरों पर: अपनी दुल्हन 'परि' को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

शादी की तैयारियां जोरों पर: अपनी दुल्हन 'परि' को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

follow google news

Parineeti-Raghav’s wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में दुनियाभर में मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur News) एक बार फिर से चर्चा में है. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Actress parineeti Chopra) उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में 24 सितंबर को 7 फेरे लेंगे. यह शादी बहुत ही खास होने जा रही है. राघव चड्ढा पारंपरिक तौर पर बारात ले जाने की बजाय खास अंदाज में अपनी दुल्हन को लेने जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, राघव चड्ढा अपनी दुल्हन परिणीति को लेने मेवाड़ी अंदाज में सजी-धजी नाव में बैठकर एक होटल से दूसरे होटल में बारात लेकर जायेंगे. बारात के लिए विशेष रूप से पारंपरिक तरीके से बोट को सजाया जा रहा है.

होटल का सबसे महंगा सुइट भी किया गया बुक

22 सितंबर शाम तक दोनों परिवार के सदस्य उदयपुर पहुंच जाएंगे. इस शादी में पंजाबी खाने की थीम पर बनने वाले व्यंजनों को लेकर कई बड़े शेफ को भी अलग से बुलाया गया है. वही राजस्थान के घूमर नृत्य के साथ मेवाड़ी अंदाज में स्वागत की तैयारी की गई है. शादी के लिए होटल का सबसे महंगा महाराजा सुइट भी बुक किया गया है जिसका किराया करीब 10 लाख रुपए प्रति दिन का है. यह सुइट करीब 3500 वर्गफीट में फैला हुआ है.

वर्ल्ड नंबर-1 होटल के खिताब से नवाजा जा चुका है ‘द लीला पैलेस’

परिणीति-राघव ने अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए जिस होटल को चुना है वो ट्रैवल प्लस लेजर के विश्व सर्वेक्षण अवॉर्ड – 2023 में रैंक पा चुका है. दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ 100 और भारत के पसंदीदा 5 होटल्स में भी लीला पैलेस को स्थान मिला है. 2019 में न्यूयार्क की एक ट्रैवल मैगजीन ने दुनिया के बेस्ट 100 होटल्स में लीला पैलेस को नंबर 01 के खिताब से नवाजा था. यह अवार्ड्स होटल की लोकेशन, सर्विस और सुविधाओं समेत हर एक पहलू को ध्यान में रखकर दिया जाता है.

होटल की खिड़की से दिखाई देता है झील का खूबसूरत व्यू

द लीला पैलेस पहाड़ियों और पिछोला झील से सटी हुई शानदार प्रॉपर्टी मानी जाती है जहां नाव और रोड के रास्ते पहुंचा जा सकता है. रजवाड़े अंदाज में मार्बल, ठीकरी आर्ट और हाथ की नक्काशी-कलाकारी भी इस बिल्डिंग को बेहद खूबसूरत बनाती है. महलनुमा होटल के लगभग सभी रूम से झील का खास व्यू दिखाई देता है. यही नहीं, ठीक सामने ताज पैलेस, सिटी पैलेस और अरावली की खूबसूरत वादियों को भी देखा जा सकता है.

शाही अंदाज में शादियों के लिए अक्सर चर्चा में रहता है उदयपुर

2004 में रवीना टंडन की अनिल थडानी से शाही अंदाज में शादी के बाद उदयपुर खासा चर्चित हुआ. 22 फरवरी 2004 को रवीना की जग मंदिर पैलेस में हुई शादी के बाद शाही शादियों का सिलसिला यहां शुरू हुआ. शादी में वह 100 साल पुरानी डोली में मंडप तक पहुंची थी. यह डोली कभी राजपरिवार के सदस्यों की शादियों में काम में ली जाती थी. 2017 में मुकेश कुमार के पौत्र नील नितिन मुकेश की रुक्मणि सहाय से शादी होटल रेडिसन ब्लू में हुई थी. उस दौरान दूल्हा की घोड़ी की बजाय विंटेज कार से बिन्दोली निकली थी. 8 और 9 दिसम्बर 2018 को मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में झील किनारे इन्हीं होटल्स में हुई. उस दौरान 150 से ज्यादा चार्टर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: 23 में IAS, 28 में शादी और 29 की उम्र में मम्मी बनीं टीना डाबी, ऐसा रहा सफर

    follow google newsfollow whatsapp