PM मोदी बोले- कमल पर देवनारायणजी का अवतरण, हम भी इसी से हुए पैदा, आपसे हमारा गहरा नाता

राजस्थान तक

28 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 28 2023 12:49 PM)

PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. गुर्जर समाज के आराध्यदेव भगवान देवनारायण की 1111वीं जन्म जयंती पर उनके जन्मस्थान मालासेरी डूंगरी में सभा में पहुंचे. जैसे ही मंच पर प्रधानमंत्री पहुंचे, वैसे ही मंच पर ‘मैं हूं देश का चौकीदार’ गाना चलने लगा. इस गाने पर सभा में बैठे स्कूली […]

Rajasthantak
follow google news

PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. गुर्जर समाज के आराध्यदेव भगवान देवनारायण की 1111वीं जन्म जयंती पर उनके जन्मस्थान मालासेरी डूंगरी में सभा में पहुंचे. जैसे ही मंच पर प्रधानमंत्री पहुंचे, वैसे ही मंच पर ‘मैं हूं देश का चौकीदार’ गाना चलने लगा. इस गाने पर सभा में बैठे स्कूली बच्चें भी तालियां बजाने लगे. इसके बाद देवनारायण भगवान पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. सवाई भोजमहाराज और देवनारायण भगवान को प्रणाम कर संबोधन शुरू किया. इस दौरान वह गुर्जर पगड़ी में नजर आए. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस पावन अवसर पर भगवान देवनारायणजी का बुलावा आया. जब देवनारायणजी का बुलावा आए तो कोई मौका छोड़ता है क्या? आप याद रखिए ये कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है. मैं एक यात्री के तौर पर यहां आया हूं.

इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज गजब का संयोग है जब भगवान देवनारायणजी की 1111वीं जयंती है, तो उसी समय जी-20 की अध्यक्षता भी भारत को मिली. भगवान देवनारायण का अवतरण भी कमल पर हुआ था. जी-20 के लोगो में भी पृथ्वी को कमल पर बैठाया और हम तो वो लोग जो पैदा ही कमल पर हुए. मोदी ने कहा कि इसलिए हमारा और आपका तो गहरा नाता है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में संघर्ष का भी महत्व है. तेजाजी से बाबूजी तक, बप्पा रावल से महाराणा प्रताप तक, रामदेव से गोगाजी तक, इन्होंने हमेशा देश को रास्ता दिखाया है. इसमें भी गुर्जर समाज त्याग का पर्याय रहा है. राष्ट्ररक्षा और धर्मरक्षा, गुर्जर समाज ने हर बार भूमिका निभाई. विजयसिंह पथिक के नेतृत्व में बिजौलिया का किसान आंदोलन आजादी की लड़ाई में प्रेरणा था.

मोदी ने पन्नाधाय का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिखाता है गुर्जर समाज की बहनों ने त्याग किया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे अनगिनत सैनानियों को इतिहास में स्थान नहीं मिल पाया. आज का भारत, नया भारत, बीतें दशकों में हुई भूलों को भी सुधार रहा है.

उन्होंने कहा कि देवनारायणजी और जनता जनार्दन के दर्शन करने आया. आज भारत अटल है, अजर है और अमर है. यह किसकी प्रेरणा और शक्ति से है? यह शक्ति हमारे समाज की शक्ति है. देश के कोटि-कोटि की शक्ति है. भगवान देवनारायण भी ऐसे ऊर्जापूंज थे और अवतार थे. मात्र 31 की वर्ष की आयु बीताकर जनमानस में अमर हो जाना. यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उनके प्रति आस्था है. इसलिए भगवान देवनारायण आज भी लोकजीवन में परिवार के मुखिया की तरह है.

मोदी बोले- भलाजी भला, देव भला
मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण ने हमेशा सेवा को सर्वोच्चता दी. यही सीख लेकर हर श्रद्धालु यहां से जाता है. जिस परिवार से वह आते थे, वहां कोई कमी नहीं थी. लेकिन उन्होंने अपनी ऊर्जा का उपयोग प्राणी मात्र के कल्याण के लिए किया. उन्होंने उद्घोष किया कि भला जी भला, देव भला. राशन मिलेगा या नहीं, यह गरीब की कितनी बड़ी चिंता होती है. आज हर गरीब को राशन मुफ्त मिल रहा है. आयुष्मान भारत से इलाज की चिंता को भी दूर कर दिया. गरीब के मन में मकान, बैंक से लेन-देन को लेकर जो चिंता होती थी, उसे दूर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पानी का मूल्य राजस्थान ही समझ सकता है. 16 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को देश में पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता था. बीते सालों के दौरान जो प्रयास हुए, उसकी बदौलत पाइप से पानी पहुंचने लगा है. देश में करोड़ो पशुओं के मुफ्त टीकाकरण का अभियान चल रहा है. वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पशुधन आस्था का नहीं, बल्कि ग्रामीण आर्थिकतंत्र का हिस्सा है. इसलिए पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू की गई है.

मोदी के कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर तैयारियां हुई. मोदी हैलीपैड से उतरते ही 200 फीट दूर भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान 70 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा लाल कॉरपेट भी बिछाया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की. यहां से पीएम मोदी भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ेंः केवल गुर्जर नहीं बल्कि एक तीर से 3 निशाने लगाने आ रहे मोदी! यहां पढ़ें BJP की सोशल इंजीनियरिंग

 

    follow google newsfollow whatsapp