Rajasthan News: पुलवामा हमले में शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू जाट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मंजू जाट कह रही हैं कि पुलिसवालों ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है कि हम बता नहीं सकते. हमारे साथ बुरा अत्याचार हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ऐसा ही चाहते हैं तो आपके सामने हम खड़े हो जाते हैं और सामने से गोली मार दो. हम तैयार हैं पीछे नहीं हटेंगे.
ADVERTISEMENT
मंजू लांबा ने बताया कि हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. वहां पुलिसवालों ने ऐसा व्यवहार किया कि हम बता नहीं सकते. इतनी मारपीट की है. हमारे पति बॉर्डर पर शहीद हुए थे. हम मुख्यमंत्री से मिलने ही तो आए थे हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है. हमसे क्या गलती हो गई. मुख्यमंत्री जी आपके पास हमारे लिए 2 मिनट का टाइम नहीं है क्या? जब मेरे पति शहीद हुए थे तो मंत्री गए थे. हमारे को बोलकर आए थे. हम तो उन्हीं मांगों को लेकर आए हैं कोई दूसरी मांगे लेकर थोड़े ही आए हैं. हम अपना दुख लेकर आए थे आपने दुख और बढ़ा दिया है. मैं हाथ जोड़कर मुख्यमंत्रीजी से कहती हूं कि एक बार हमसे मिल लो.
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सीएम आवास की तरफ बढ़ रहीं पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को पुलिस ने रोका, वो सड़क पर बैठ गईं तो घसीटा और जीप में डालकर ले गए. इस दौरान पुलवामा में शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू जाट घायल हो गईं. जब सांसद किरोड़ीलाल मीणा अस्पताल पहुंचे तो वीरांगना उन्हें पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगी. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल कर रही हैं.
जालोर में डबल मर्डर: देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से की हत्या, बीच-बचाव में आए पड़ोसी को भी मारा
ADVERTISEMENT