Rajasthan news Live update: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में होगा रोड-शो, तैयारी में जुटा प्रशासन

राजस्थान तक

22 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 22 2024 2:18 PM)

Rajasthan news Live update: राजस्थान में 22 जनवरी को हर मंदिर-गलियों और चौराहों पर माहौल राममय है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal sharma) शाम 5 बजे खाटूश्याम मंदिर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंंगे यहां बाबा श्याम के दर्शन कर 6 बजे दीपोत्सव व आतिशबाजी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस लाइव ब्लॉग में राजस्थान में होने वाली सभी घटनाओं का पल-पल का लाइव अपडेट यहां देखिए….

तस्वीर: पीएम मोदी के ट्विटर से…

यहां क्लिक करके देखें अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का पल-पल का अपडेट…

Rajasthan news Live update: PM मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1 करोड़ घरों के लिए किया ये ऐलान

Rajasthan news Live update: PM मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1 करोड़ घरों के लिए किया ये ऐलान

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:49 PM • 22 Jan 2024
    PM Modi: 18 दिन के भीतर दूसरी बार जयपुर आएंगे मोदी
    इसी महीने में पीएम मोदी दूसरी बार जयपुर आएंगे. 18 दिन के भीतर ही उनका यह दूसरा कार्यक्रम होगा. इससे पहले मोदी 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस भी जयपुर में हुई थी. जिसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया और तीन दिन जयपुर में ही रुके थे.
  • 07:36 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news: पीएम मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे रोड-शो
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो का जयपुर में रोड-शो होगा. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इससे एक दिन पहले 25 जनवरी को PM मोदी के साथ वह जयपुर यात्रा पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों खुली जीप पर सवार होंगे. यह रोड-शो बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक होगा. जिसके बाद मोदी और मैक्रो रामबाग पैलेस होटल जाएंगे.
  • 06:34 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1 करोड़ घरों के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
    Rajasthan news: राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने 1 करोड़ घरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा-
  • 05:39 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news: दीया कुमारी ने अयोध्या से लाई गई मूर्ति की पूजा की
    Rajasthan news: दीया कुमारी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 18वीं सदी में निर्माण हुए सीतारामद्वारा मंदिर में विराजमान श्री सीताराम जी की पूजा की. उनका कहना है- 'श्री सीताराम का विग्रह मेरे पूर्वज महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा अयोध्या से लाया गया था। आज के दिन की शुरुआत करते हुए मंदिर पहुंचकर प्रभु श्री राम व माता सीता की पूजा-अर्चना कर सम्पूर्ण प्रदेश के कल्याण हेतु मंगल कामना की।'
  • 02:51 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news: बाड़मेर में राम भक्तों की रैली पर कांग्रेस दफ्तर से कांग्रेसियों ने बरसाए फूूल
    Rajasthan news: बाड़मेर में शहर में रामभक्तों की रैली निकल रही थी. रैली जब कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के सामने से गुजरी तो रामभक्तों पर कांग्रेसी नेताओं ने फूल बरसाकर उनका इस्तकबाल किया.
  • 02:08 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news: अलवर के सरिस्का से हरियाणा पहुंचा बाघ, एक वनकर्मी को किया घायल
    Rajasthan news: अलवर के सरिस्का से हरियाणा पहुंचे बाघ को सोमवार को ट्रेंकुलाइज किया जा रहा था. इस प्रक्रिया के दौरान बाघ ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया. इस घटना में वनकर्मी घायल हो गया है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वनकर्मी का हाल-चाल जानने के लिए राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा पहुंचे अस्पताल पहुंच गए हैं. .... इनपुट: हिमांशु शर्मा
  • 12:25 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news LIVE UPDATE: बड़ी खबर... असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका गया तो भड़के सचिन पायलट
    Rajasthan news LIVE UPDATE: राहुल गांधी को असम में श्री श्री शंकरदेव जी के जन्मस्थान के दर्शन करने जाने से रोका गया. इधर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डालकर कहा-
  • 12:25 PM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news LIVE UPDATE: राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने पर अशोक गहलोत और डोटासरा भी भड़के...
    Rajasthan news LIVE UPDATE: राहुल गांधी को असम में शिव मंदिर में जाने से रोका गया. इधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्विट कर जताई नाराजगी.
  • 11:53 AM • 22 Jan 2024
    Rajasthan news LIVE UPDATE: सीएम भजनलाल शर्मा चूरू के सालासर बालाजी और फिर खाटूश्याम मंदिर जाएंगे
    Rajasthan news LIVE UPDATE: मुख्यमंत्री भजनलाल आज चूरू के सालासर बालाजी धाम में रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे पहुचेंगे सालासर धाम मंदिर. पूजा अर्चना कर 4.30 बजे करेंगे प्रस्थान. आज यानी 22 जनवरी को सालासर में रखा गया है अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष प्रोग्राम. यहां से वे हेलीकॉप्टर से 5:15 बजे बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर 6 बजे दीपोत्सव व आतिशबाजी कार्यक्रम में लेंगे भाग. शाम 7 बजे सड़क मार्ग से वे जयपुर के लिए होंगे रवाना.
follow google newsfollow whatsapp