Karauli: करौली में एक भाई द्वारा अपनी दो बहनों को चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट (Unique Gift) की है. यह भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन करौली शहर में होली खिड़कियां निवासी तरुण अग्रवाल द्वारा अपनी बहन प्रियंका और सोनिया अग्रवाल को चांद पर ‘लेक आफ हैप्पीनेस’ के पास दो एकड़ जमीन खरीद कर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) के अवसर पर गिफ्ट की है.
ADVERTISEMENT
करौली जिले का यह पहला मामला है जब किसी भाई ने अपनी बहनों को चांद पर दो एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट की हो. तरुण अग्रवाल बीएससी नर्सिंग का छात्र है, जो जयपुर में रहकर बीएससी नर्सिंग की तैयारी कर रहा है. उसका परिवार करौली में ही रहता है. पिता व्यवसाय करते हैं.
डेढ़ माह पहले किया था आवेदन
तरुण अग्रवाल द्वारा डेढ़ माह पहले अमेरिका में इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी में चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था, जिसमें 24 वर्षीय तरुण अग्रवाल द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व जमीन लेने की शर्त रखी थी. जिसके मुताबिक कंपनी द्वारा रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व ही चांद पर जमीन खरीदने का पंजीयन और नक्शा तरुण को उपलब्ध करा दिया गया. जिसके बाद रक्षाबंधन के दिन तरुण ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर खास और अनोखा उपहार भेंट किया.
2 एकड़ जमीन खरीद कर बहन को की गिफ्ट
भाई द्वारा चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीद कर रक्षाबंधन पर बहनों को भेंट करने के बाद बहन काफी खुश है, बहनों का कहना है कि यह हमारे लिए खास और अनोखा उपहार है. चांद पर हम जाएं या ना जाएं लेकिन एक यादगार और अनोखा उपहार भाई ने हमें दिया है. जो हमेशा याद रहेगा. हमें केवल इतना याद रहेगा कि चांद पर हमारी जमीन है. परिवार के सभी लोग इस अनोखी उपहार से बेहद खुश हैं. बहन प्रियंका कहती है कि हमें नहीं मालूम कि हम कभी चांद पर जा पाएंगे और यह भी पता नहीं की चांद पर जीवन है या नहीं लेकिन भाई द्वारा दिए गए इस यादगार उपहार को हम कभी भूल नहीं पाएंगे. पृथ्वी पर रहते हुए यह हमेशा याद रहेगा कि हमारी चांद पर जमीन है.
150 डॉलर खर्च कर खरीदी जमीन
तरुण अग्रवाल ने बताया कि उसने अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी से 150 डॉलर में दो एकड़ जमीन चांद पर ली है. इसके कागज बहनों को आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट किए हैं.
घूमने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, अलवर में बन रहा राजस्थान का पहला अनोखा म्यूजियम
ADVERTISEMENT