Threat to honey trap IAS in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) के रहने वाले एक ट्रेनी IAS अफसर के साथ हनीट्रैप (honey trap) में फंसाने का मामला सामने आया है. यहां एक तलाकशुदा महिला ने ट्रेनी IAS से शादी करने का दबाव बनाया और मना करने पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 1.50 करोड़ रुपए की डिमांड की है. ये सब तब हुआ जब 15 दिन पहले ही IAS अफसर ने IPS अफसर से कोर्ट में शादी (marriage) करने करने के बाद दाम्पत्य सूत्र में बंधे हैं.
ADVERTISEMENT
आरोपी महिला IAS युवराज मरमट को झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या की धमकी देकर टॉर्चर कर रही है. जबकि IAS की शादी हो चुकी है, लेकिन फिर भी महिला दबाव बना रही है. इसको लेकर परेशान IAS युवराज मरमट ने जयपुर के मुहाना पुलिस थाने में महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया है.
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS हैं युवराज
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS युवराज मरमट रायगढ़ जिले में बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ये मूलरूप से राजस्थान के सवाईमाधोपुर के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल उनका परिवार जयपुर के मुहाना इलाके में रहता है. वहीं बीते 21 अगस्त को तेलगांना कैडर की IPS ऑफिसर पी. मोनिका के साथ उनकी कोर्ट मैरिज हुई थी. जिसके बाद IAS युवराज हाल में अपनी पत्नी के साथ जयपुर आए थे, लेकिन ब्लैकमेलर महिला पूरे दिन कॉल करके धमकियां दे रही थी. तब जाकर उन्होंने मुहाना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
दिल्ली की रहने वाली महिला पहले दोस्त थी
मुहाना थाना प्रभारी दिलीप खदाव ने अनुसार ट्रेनी IAS युवराज मरमट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की रहने वाली एक महिला उनकी फ्रेंड थी, लेकिन बाद में वो हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लग गई. पीड़ित IAS ने रिपोर्ट में बताया कि महिला खुद शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति से ही तलाक ले रखा है. जिसके बाद महिला उन्हें टॉर्चर कर रही है और दिन में 10-20 बार कॉल करके धमकियां देती है. रिपोर्ट में बताया कि महिला कहती है की वो मंगेतर को छोड़ उससे बात करे और उससे शादी करे नहीं तो 1.50 करोड़ रुपए दे. पैसे नहीं देने पर सोशल मीडिया पर बदनाम कर उसकी छवि खराब करने की भी धमकियां देती है. ऐसे में परेशान होकर उन्होंने सबूतों के साथ रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
शादीशुदा प्रेमी को पाने के लिए बांग्लादेश से राजस्थान आ गई महिला, परिजनों के फूले हाथ-पांव
ADVERTISEMENT