‘केवल इतना बताना चाहता हूं..’ कोटा में सुसाइड केस बढ़ने से परेशान हुए आनंद महिंद्रा

राजस्थान तक

• 10:19 AM • 31 Aug 2023

Anand Mahindra gave advice to students: देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायी स्टोरीज शेयर करते रहते हैं. लेकिन इन दिनों वह एक चीज को लेकर काफी परेशान हैं जिसे उन्होंने ट्विटर पर लिखकर शेयर किया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल […]

'केवल इतना बताना चाहता हूं..' कोटा में सुसाइड केस बढ़ने से परेशान हुए आनंद महिंद्रा

'केवल इतना बताना चाहता हूं..' कोटा में सुसाइड केस बढ़ने से परेशान हुए आनंद महिंद्रा

follow google news

Anand Mahindra gave advice to students: देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायी स्टोरीज शेयर करते रहते हैं. लेकिन इन दिनों वह एक चीज को लेकर काफी परेशान हैं जिसे उन्होंने ट्विटर पर लिखकर शेयर किया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

आनंद महिंद्रा ने राजस्थान के कोटा (Kota News) में स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड मामलों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लिखा, “इस तरह की खबरों से जितना आप परेशान हैं उतना ही मैं भी परेशान हूं. देश के इतने उज्जवल भविष्य को खत्म होते देखना काफी कष्टदायी है. मैं कोटा के छात्रों को केवल इतना बताना चाहता हूं कि जीवन के इस पड़ाव पर ‘खुद को साबित’ करने की बजाय ‘खुद को खोजने’ का प्रयास करना चाहिए.”

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को दी ये सलाह

कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि किसी एग्जाम में असफल होना खुद को खोजने की यात्रा का एक हिस्सा है. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपकी असली प्रतिभा कहीं और हो. इसलिए अपने आप को खोजते रहो और ट्रैवल करते रहो. आप आखिरकार खोज ही लेंगे कि आपके अंदर क्या बेस्ट है.”

यह भी पढ़ें: Karauli: रक्षाबंधन पर भाई ने बहन को दिया अनोखा गिफ्ट, चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीद कर दिया बड़ा तोहफा

    follow google newsfollow whatsapp