Rajasthan News Live: राजस्थान के होटल में धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता तो मच गई भगदड़

राजस्थान तक

11 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 11 2024 2:17 PM)

Rajasthan News Live: आज रविवार 11 फरवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी.

बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

भरतपुर के होटल में करवाया जा रहा था धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता तो जमकर हो गया हंगामा

भरतपुर के होटल में करवाया जा रहा था धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता तो जमकर हो गया हंगामा

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:47 PM • 11 Feb 2024
    rajasthantak
    rajasthantak
  • 07:33 PM • 11 Feb 2024
    Rajasthan News Live: श्री गंगानगर और अनुपगढ़ जिले में धारा 144 की गई लागू
    Rajasthan News Live: राजस्थान के श्री गंगानगर और अनुपगढ़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने 13 फरवरी से शुरू होने वाले किसान आंदोलन के मध्यनजर यह बड़ा फैसला लिया है. 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी. जिला कलेक्टर ने सभी किसानों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि जिले के स्थानीय किसान भी आंदोलन में पहुंच सकते हैं.
  • 05:23 PM • 11 Feb 2024
    Rajasthan News Live: भरतपुर के होटल में धर्मांतरण करवाने का आरोप, जांच के बाद पुलिस करेगी खुलासा
    Rajasthan News Live: राजस्थान के भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. रविवार को एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि यहां पर ईसाई मिशनरी के कुछ कार्यकर्ता हिंदू लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहे थे. इस सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो भगदड़ मच गई. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 04:39 PM • 11 Feb 2024
    Rajasthan News Live: भजनलाल सरकार के इस मंत्री ने सिक्योरिटी और सरकारी गाड़ी लेने से किया मना
    Rajasthan News Live: भजनलाल सरकार में 17 जनवरी को संजय शर्मा ने वन मंत्री का पद भार संभाला था. मंत्री बनने के बाद मिली सरकारी गाड़ी और पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को संजय शर्मा ने लौटा दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने इलाके में पुलिस एस्कॉर्ट लेने से भी मना कर दिया. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 03:12 PM • 11 Feb 2024
    procurement of wheat in Rajasthan: बढ़े हुए MSP पर शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद
    procurement of wheat in Rajasthan: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रमुख रबी फसल गेहूं (Wheat) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल किया था. इसमें 125 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. अब इस बढ़े हुए एमएसपी मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू हो गई है. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 03:12 PM • 11 Feb 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान में सभापति और पूर्व आयुक्त पर महिलाओं ने लगाया ये गंभीर आरोप
    Rajasthan News Live: सिरोही (sirohi news) में नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा और तत्कालीन आयुक्त महेंद्र चौधरी पर 20 महिलाओं के साथ हैवानियत करने का आरोप लगा है. जिसके बाद जिले भर में इस मामले को लेकर हलचल मची हुई है. पुलिस इस मामले की जांच करने का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 02:02 PM • 11 Feb 2024
    Wedding destination: रणथंभौर में इस एक्ट्रेस ने लिए 7 फेरे
    डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान सेलिब्रिटी और पर्यटकों की पहली पसंद है. रणथम्भौर रोड स्थित पांच सितारा होटल नाहरगढ़ में एक और शाही शादी हुई. एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी और अक्षत सक्सैना में विवाह बंधन में बंध गए.क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 01:28 PM • 11 Feb 2024
    Hanuman beniwal: एनडीए में वापसी करेंगे हनुमान बेनीवाल?
    लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार कई छोटे दलों के साथ बातचीत कर रही है. इसी बीच जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों के बाद ही राजस्थान में जाट वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) को एक बार फिर से एनडीए में लाने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के कुछ नेता लगातार हनुमान बेनीवाल से बातचीत कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जयपुर से लेकर दिल्ली तक इस बात की चर्चा है कि हनुमान बेनीवाल एक बार फिर एनडीए के साथ गठबंधन कर सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
  • 12:10 PM • 11 Feb 2024
    Madan dilawar: मदन दिलावर को रास नहीं आया एईएन का जवाब, फिर मंत्री ने लिया ये एक्शन
    कोटा के जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक में पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त नजर आए. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया. यह बैठक 9 फरवरी को हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में सरकार बदल चुकी है और ये सरकार पूरी ईमानदारी और क्वालिटी के साथ निर्माण और अन्य कार्यों को करने में विश्वास करती है. वहीं, बैठक में सही जवाब नहीं देने पर सुल्तानपुर के सहायक अभियंता फिरोज अहमद को मंत्री ने एपीओ कर दिया. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला
  • 11:20 AM • 11 Feb 2024
    Kirori lal meena: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कही ये बात
    कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लिया. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधन में अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पलो का जिक्र किया और विधार्थियो को मोटिवेट करने के लिए कई बातें भी बताई. उन्होंने कहा कि आज के नेताओं के बारे में जनता के बीच धारणा ठीक नहीं है. क्योंकि राजनीति को हम लोगों ने धंधा बना लिया है. सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस ने राजनीति को सेवा माना था. आगे उन्होंने कहा कि पांडवों को 12 साल का अज्ञातवास हुआ था, भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था. मैं 2003 में मंत्री बना था और अब 2023 में बना हूं. 20 साल का वनवास काटकर अब मंत्री बन गया. मंत्री, विधायक और सांसद बना, मेरे जैसे व्यक्ति के लिए संतोषपूर्ण घटना नहीं है. विद्यार्थियों को आगे संबोधन में कहा कि आप भी कभी भी संतुष्ट मत होना.
  • 10:48 AM • 11 Feb 2024
    Sachin pilot: बीजेपी पर पायलट का करारा प्रहार, केंद्र के साथ-साथ प्रदेश की सरकार पर भी बोला
    पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट 10 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. पायलट नें जिला मुख्यालय पर एक धार्मिक आयोजन में शिरकत की. साथ ही शहर के लिए वर्षों से समस्या बनी हुए गंदे पानी के जलस्रोत धन्नातलाई का भी नगर परिषद सभापति और स्थानीय लोगों के साथ जायजा लिया. पायलट ने इस समस्या से पीड़ित लोगों को जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद वह टोंक की चंदलाई और बरवास ग्राम पंचायत के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. पायलट ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र में 10 वर्षों से काबिज पूर्ण बहुमत की सरकार और प्रदेश में हाल ही में बनी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. यहां पढ़िए पायलट ने क्या कहा?
  • 10:24 AM • 11 Feb 2024
    Kailash chaudhary: जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कटेगा नाम?
    राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी का चेहरा बदलने की मांग उठ रही है. इस सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के टिकट कटने की चर्चा है. इसमें भागीरथ चौधरी भी एक दावेदार है.इसे लेकर कई नए दावेदार भी सामने आ चुके हैं. अब इसमें एक नाम संघ से जुड़े एक सदस्य का भी सामने आ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
  • 09:32 AM • 11 Feb 2024
    Sirohi: सिरोही के सभापति और तत्कालीन आयुक्त के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज
    राजस्थान के सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं तत्कालीन आयुक्त महेंद्र चौधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. पाली जिला निवासी महिला ने इस सम्बंध में सिरोही पुलिस में रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल इस मामले की जांच सिरोही डीवाईएसपी पारस चौधरी कर रहे हैं. रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति व आयुक्त ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया. बाद में वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. पीड़िता ने बताया कि दो-तीन माह पहले आगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी. इस दौरान सभापति व आयुक्त से मिलीं. इन दोनों ने उन सभी को उनके परिचित के घर रूकवाया तथा खाने-पीने की व्यवस्था की. इस दौरान खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर इन दोनों ने अपने साथियों के साथ महिलाओं से दुष्कर्म किया. पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें
follow google newsfollow whatsapp