दौसा: हेड कांस्टेबल ने यूपीएससी में हासिल की 667वीं रैंक, 12 साल से कर रहे थे तैयारी

Police constable cleared UPSC: फर्ज किजिए कि एक हैड कांस्टेबल आईपीएस बन जाए. 10 साल से भी ज्यादा समय तक पुलिस में नौकरी करने के बाद उसे विभाग का मुखिया बना जाए. फिल्मी पर्दे की कहानी लगने वाली यह खबर सच साबित हुई. जब दिल्ली के हैड कांस्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर दी है. […]

Rajasthantak
follow google news

Police constable cleared UPSC: फर्ज किजिए कि एक हैड कांस्टेबल आईपीएस बन जाए. 10 साल से भी ज्यादा समय तक पुलिस में नौकरी करने के बाद उसे विभाग का मुखिया बना जाए. फिल्मी पर्दे की कहानी लगने वाली यह खबर सच साबित हुई. जब दिल्ली के हैड कांस्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर दी है.

दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को जारी किया है. यूपीएससी के मुताबिक, 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इसी परीक्षा को पास करने वालों में दिल्ली के हेड कांस्टेबल रामभजन कुमार का भी नाम है. रामभजन राजस्थान के दौसा के रहने वाले है. फिलहाल दिल्ली में साइबर सेल साउथ वेस्ट में तैनात है. उन्होंने एग्जाम में 667वीं रैंक हासिल की है.

उनकी इस सफलता के बाद उनके परिवार और दिल्ली पुलिस के उनके साथी भी काफी खुश है. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले रामभजन कुमार की पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई है. साल 2009 में पुलिस में चयन होने के बाद से ही वह लगातार सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे. अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया.

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा-2022 की फाइनल रिजल्ट में इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, गरिमा लोहिया और उमा हरीती एन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. राजस्थान की अनुष्का शर्मा ने यूपीएससी एग्जाम में 20वीं रैंक हासिल की.

यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद क्या कुछ कहा, देखिए वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp