Rajasthan News: राजस्थान में मावठ के चलते फसलें चौपट होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, वसुंधरा राजे ने भी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. उनका कहना है कि किसानों को इस बारिश से हुए काफी नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. उदयपुर, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि ने सरसों, चना, जौ,गेहूं की फसलों व सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें.
गौरतलब है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो दिन से मावठ हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. उदयपुर, सिरोही, पाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे. पहले पाले और अब ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक कई अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT