Anju in Pakistan: भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू लगातार चर्चाओं में हैं, भिवाड़ी में उनके पति परेशान हैं, अब वह अपने भिवाड़ी वाले घर से फिलहाल दूसरी जगह चले गए हैं. अंजू के शादी करने की चर्चा के बाद वह और अधिक परेशान हो गए. मंगलवार शाम को उनसे किसी का संपर्क नहीं हो सका. खबरें थी कि वह अपने फ्लैट को छोड़कर बच्चों के किसी रिश्तेदार के पास चले गए थे. जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो रहा था. इसके बाद राजस्थान तक की टीम ने उन्हें खोजकर उनसे बातचीत की. उनसे अंजू की शादी और बच्चों के बारे में भी सवाल पूछ गए. पढ़िए अरविंद ने राजस्थान तक को क्या-क्या बताया.
ADVERTISEMENT
सवाल: अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की खबर सुनने के बाद कैसा लगा था?
जवाब: “अंदर घबराहट हो रही थी. बहुत परेशान हो गया”.
सवाल: बेटी का क्या रिस्पांस है?
जवाब: “वो ठीक है, वह कह रही है. पापा हम आपके साथ हैं. उनको मुंह दिखाने की जरूरत नहीं है”.
सवाल: कभी आप उनका फोन चेक करते थे?
जवाब: “नहीं मैं जल्दी से फोन नहीं चेक करता था. नसरुल्लाह के बारे में मैं कुछ नहीं जानता”.
सवाल: पासपोर्ट वीजा बनने की जानकारी आपको नहीं लगी?
जवाब: “नहीं वह बेटी के कागज और अन्य काम के बात कहकर जाती थी”.
सवाल: अंजू पाकिस्तान से आएंगी तो उसे स्वीकार करेंगे?
जवाब: “नहीं करेंगे. अब नहीं करना. बिना बताए गई है”.
सवाल: क्या आपको लगता है अंजू ने शादी की है?
जवाब: “अब जो मीडिया में दिखाया जा रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि यह शादी ही है, वह बार-बार झूठ बोल रहे हैं, मुझे नहीं पता. यहां भी वह मुझसे झूठ बोलकर उसने वीजा बनवा लिया.
सवाल: आरोप है कि अंजू खर्चीली थी, हाईफाई शौक रखती थी, काफी कर्जा था, लोग आपसे उधारी मांग रहे थे?
जवाब: “हां यह है. उधारी तो चलती रहेगी. बच्चों के लिए, अपने लिए, मेरे लिए भी लाती थी कपड़े.
सवाल: कैसे संबंध थे आपके अंजू से?
जवाब: “सही संबंध थे, उसके भाई ने भी बता दिया होगा आपको.”
सवाल: आपका छोटा बच्चा मां को याद करता है?
जवाब: “बच्चे तो मां का इंतजार करेगा”.
सवाल: क्या आप लोगों कुछ कहना चाहते हैं?
जवाब: “मैं राजस्थान सरकार और यहां की जनता से कहना चाहता हूं हमें सपोर्ट करें. हमारे बच्चों का मेरे पास ही रहने दिया जाए”.
सवाल: आप अरविंद मीणा हैं, अरविंद थॉमर, अरविंद वर्मा है?
जवाब: “मैं अरविंद कुमार हूं”.
सवाल: आपका धर्म परिवर्तन कब हुआ.
जवाब: “मैं बचपन से ही ईसाई हूं. मेरे पिताजी और उनके पिताजी भी ईसाई थे”.
सवाल: क्या आप जानते थे अंजू कंवर्टेड ईसाई हैं
जवाब: “हां, शादी से पहले ही हुआ. डेविड छोटा था”.
गौरतलब है कि अंजू खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला के घर पर रह रही है. राजस्थान तक से बातचीत करते हुए अंजू ने कहा था मैं यहां बिल्कुल ठीक हूं. अंजू ने कहा था, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं.’’ अंजू ने कहा, ‘‘मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें.’’ यूपी के जालौन की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.
अंजू के पति से बातचीत का पूरा वीडियो यहां देखिए
ADVERTISEMENT