Chiranjeevi Scheme: CM गहलोत ने सालाना 8 लाख तक इनकम वालों को दिया ये तोहफा

chiranjeevi health scheme rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में 25 लाख तक कवर वाले चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा और बढ़ा दिया गया है. गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने सालाना 8 लाख तक इनकम वालों के लिए भी ये योजना (chiranjeevi health scheme) फ्री कर दी है. इससे ऊपर के इनकम वालों को महज 850 […]

chiranjeevi health scheme rajasthan: गहलोत ने सालाना 8 लाख तक इनकम वालों को दिया ये तोहफा.

chiranjeevi health scheme rajasthan: गहलोत ने सालाना 8 लाख तक इनकम वालों को दिया ये तोहफा.

follow google news

chiranjeevi health scheme rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में 25 लाख तक कवर वाले चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा और बढ़ा दिया गया है. गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने सालाना 8 लाख तक इनकम वालों के लिए भी ये योजना (chiranjeevi health scheme) फ्री कर दी है. इससे ऊपर के इनकम वालों को महज 850 रुपए सालाना प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) परिवारों, लघु एवं सीमांत किसान, राज्य में काम करने वाले संविदाकर्मी, NFSA से जुड़े परिवारों, कोविड प्रभावित और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र को इससे प्रीमियम से छूट दी गई है.

गहलोत सरकार ने गुरुवार को इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें 8 लाख तक सालाना आय वालों को फ्री कटेगरी में शामिल कर लिया है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 425 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है. अब 8 लाख तक सालाना वालों के प्रीमियम का भुगतान भी राज्य सरकार करेगी.

योजना में कवर 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख

गहलोत सरकार ने इस योजना की शुरूआत 1 मई 2021 को थी. इस वर्ष बजट पेश करने के दौरान योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके तहत इस योजना में बीमा का कवर 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया. इसमें दुर्घटना योजना के तहत क्लेम राशि को भी बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख रुपए कर दिया गया. इस योजना में परिवार के आकार और आयु की कोई सीमा नहीं है.

इन बीमारियों का होगा ईलाज

इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत हार्ट, किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां कवर होती हैं. इसमें बीमारियों के 1633 प्रकार के पैकेजेज और प्रोसीजर्स हैं. इस योजना में शामिल होने के लिए जन आधार कार्ड बनवाना होगा जिसके लिए आधार कार्ड जरूरी होगा.

यहां क्लिक करके पढ़े chiranjeevi health scheme rajasthan की पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp