Barmer News: बाड़मेर में दलित महिला के साथ दुष्कर्म के मामले आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. दुष्कर्म पीड़िता के दम तोड़ने के बाद घटना ने और अधिक तूल पकड़ लिया है. वहीं समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. देर रात प्रशासन के साथ वार्ता सफल रही.
ADVERTISEMENT
शासन जनप्रतिनिधि तथा परिजनों के बीच रात 2 बजे वार्ता सफल रही. सरकार द्वारा परिजनों को उचित मुहावजा और नौकरी देने पर सहमति बनी है. बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास ने जानकारी दी है. दोनों पक्षों की वार्ता के दौरान कलेक्टर, एसपी, एमएलए सहित बीजेपी के कई नेता उपस्थित रहे. अब शव के पोस्टमार्टम के लिए अधिकारी परिजनों को लेकर जोधपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे हैं.
शुक्रवार देर रात को पीड़िता की जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में देर रात 1 बजे मौत हो गई. जिसके बाद समाज के लोग महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में जमा हो गए. उन्होंने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा एक सरकारी नौकरी और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी, तब तक शव उठाने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब वार्ता सफल हो गई है. जिसके बाद रविवार को पीड़िता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय दलित महिला दोपहर को अपने घर में ही थी. इस दौरान उसके घर में 30 वर्षीय जबरन घुस गया. आरोप है कि उसने पहले महिला से दुष्कर्म किया फिर उसपर थिनर डालकर आग लगा दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजन पीड़िता को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार शुरू करवाया. हालांकि डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख उसे जोधपुर रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
चुनावी साल में सचिन पायलट की कांग्रेस से दूरी! क्या है इसके मायने, देखें
ADVERTISEMENT