Arvind made a big disclosure about Anju: राजस्थान (rajasthan news) के भिवाड़ी (anju in bhiwadi) से पाकिस्तान (anju in pakistan) पहुंची अंजू के भारत आने को लेकर उसके पहले पति अरविंद (arvind) ने बड़ा खुलासा किया है. उसने खुफिया कैमरे पर कई खुलासे करते हुए बताया कि अंजू व नसरुल्ला ने सऊदी अरब घूमने के लिए वीजा बनवाया था. अंजू का सऊदी अरब से नेपाल के रास्ते भारत आने का प्लान था. लेकिन उससे पहले ही भिवाड़ी में FIR दर्ज हो गई इसलिए अंजू की चाल कामयाब नहीं हो पाई.
ADVERTISEMENT
अरविंद ने यह भी कहा कि अंजू को अपने बच्चों से कोई लगाव नहीं है. अगर बच्चों से थोड़ा भी लगाव होता तो वह सब कुछ छोड़कर पहले ही परिवार के पास लौट आती.
अरविंद ने बताया, “अंजू शुरुआत से ही झूठ बोल रही है. उसने यह भी कहा कि मैं उसके साथ मारपीट करता था. अगर मैंने कभी मारपीट की तो उसने पुलिस को शिकायत क्यों नहीं दी. उसके चेहरे को देखकर कोई नहीं कह सकता कि मैंने उसके कभी हाथ भी लगाया हो. हमेशा वही गुस्से में आपा खोती थी और अपनी मनमर्जी चलाती थी. उसको उम्मीद नहीं थी कि भिवाड़ी में मैं एफआईआर दर्ज करा सकता हूं. एफआईआर दर्ज होने के बाद वो अपने ही बनाए हुए जाल में फंस गई है.”
सुरक्षा एजेंसियां अंजू के पिता से कर रही है पूछताछ
मध्य प्रदेश में रहने वाले अंजू के पिता से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां भी सामने आ चुकी है. तो वहीं भिवाड़ी में भी पुलिस ने अरविंद के बयान दर्ज किए है.
अंजू की अलमारी से मिल सकते हैं कई सुराग
पाकिस्तान पहुंची अंजू को भिवाड़ी में अपने कमरे में रखी अलमारी का डर सता रहा था. शुरुआत में जब उसने अरविंद से फोन पर बात की तो उसने कहा कि मेरी अलमारी को किसी को मत छूने देना. ऐसे में अलमारी की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी व सुराग मिल सकते हैं. पाकिस्तान से जुड़े हुए कई दस्तावेज भी उसमें हो सकते हैं.
20 जुलाई को घर से निकली थी अंजू
गौरतलब है की 20 जुलाई को अंजू भिवाड़ी से पाकिस्तान के लिए रवाना हुई थी और 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी. उसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के घर पर रह रही है. पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू नें पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और नसरुल्लाह निकाह से कर लिया है. पाकिस्तान से पहले सूचना आई थी कि अंजू का वीजा 2 माह के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं अब एक साल के लिए उनका वीजा एक्सटेंशन होने की बात उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने स्वीकार की है.
इनपुट: राजस्थान तक के लिए अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT