अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें

Ajab Rajasthan: अगर किसी को आगामी दिनों में मौसम का हाल जानना हो तो वह मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान देखता है. लेकिन माना जाता है कि राजस्थान के सिरोही के लोग महज मटके पर बैठकर सालभर के मौसम का हाल बता देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में वे जिस तकनीक का प्रयोग […]

अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें

अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें

follow google news

Ajab Rajasthan: अगर किसी को आगामी दिनों में मौसम का हाल जानना हो तो वह मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान देखता है. लेकिन माना जाता है कि राजस्थान के सिरोही के लोग महज मटके पर बैठकर सालभर के मौसम का हाल बता देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में वे जिस तकनीक का प्रयोग करते हैं वह भी हैरान कर देने वाली है.

सिरोही के रामपुरा के लोगों ने मटके के माध्यम से देखे जाने वाले शगुन में माना है कि इस साल बारिश मध्यम या इससे कम रहेगी. इसमें भी बारिश के शुरुआती 2 महीनों में औसत बारिश की ही संभावना है.

हैरान कर देने वाली है तकनीक
बारिश का शगुन के नतीजे भले ही भविष्य में कुछ भी रहे लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली तकनीक हैरान करती है. इसमें मिटटी के घड़े को लकड़ी के एक छोटे टुकड़े पर रखा जाता है. उस पर 70 से 80 किलो का व्यक्ति बैठकर घूमता है. इस दौरान कई बार मटका लकड़ी के टुकड़े से हट कर घूमते हुए जमीन पर भी आ जाता है.

शगुन देखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि पानी से भरा मटका अपने आप घूमता है और उस पर बैठे व्यक्ति को घुमाता है. मान्यता है कि घूमता हुआ मटका जमीन पर आ जाये और फूट जाये तो उस साल बाढ़ आती है. इस बार भी शगुन देखते हुए मटका घूमा, लकड़ी के टुकड़े से सरक कर जमीन पर भी आया लेकिन फूटा नहीं.

शायद यही वजह है कि ग्रामीण इसे औसत बारिश या उससे भी कम वाला साल मान रहे हैं. खैर, आने वाले मौसम में बरसात की क्या स्थिति रहेगी यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन मौसम का शगुन देखने की यह प्रक्रिया अजब भी है और गजब भी.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: यहां शादियों में बैंड बजाते हैं जेल के कैदी, ड्रेस बदलकर ऐसे आते हैं बाहर

    follow google newsfollow whatsapp