कौन है राजस्थान का दाऊद जिसे सालों से खोज रही पुलिस, उसके मकान पर चलाया बुलडोजर

Suresh Foujdar

19 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 19 2024 1:47 PM)

सीकरी थाना इलाके के गांव रायपुर सुकेती का रहने वाला दाऊद साइबर ठगी के मामलों में फरार है. पुलिस अधीक्षक कोटा की तरफ से इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया है.

follow google news

राजस्थान के डीग जिले के एक तीन मंजिले मकान पर बुलडोजर चलने के बाद कई सालों से फरार वांछित अपराधी दाऊद की चर्चा जोरों पर है. दाऊद पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. दाऊद के खिलाफ कोटा में दो मुकदमे साइबर क्राइम के दर्ज हैं. 

सीकरी थाना इलाके के गांव रायपुर सुकेती का रहने वाला दाऊद साइबर ठगी के मामलों में फरार है. पुलिस अधीक्षक कोटा की तरफ से इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया है. नगर सीओ आशीष कुमार ने बताया कि भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में भी इस बदमाश के खिलाफ 307 का एक मुकदमा दर्ज है. लंबे समय से दाऊद को दो जिलों की पुलिस तलाश कर रही है. जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसका तीन मंजिले मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

    follow google newsfollow whatsapp