Rajasthan: रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं, इनमें से बहुत कम ही पर्यटक बाघ का देख पाते हैं. वहीं कुछ पर्यटकों को सफारी के दौरान रोचांचित कर देने वाले मूवमेंट भी दिख जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को देखने को मिला. जहां एक बाघ ने पर्यटकों के सामने एक गाय का शिकार किया.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को रणथम्भौर में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जिसे देखकर वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो गए गए. दरअसल बीते दिन रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन 10 में बाघ टी–108 (जय) अपने शिकार पर घात लगाकर कुछ देर तक चुपचाप पेड़ की ओट में बैठा रहा, जिसके बाद बाघ धीरे-धीरे बिना कदमों आहट के पेड़ की ओट से बाहर निकाला और गाय के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान गाय ने अपने बचाव के लिए सिंगों से जय पर नाकाम हमले की कोशिश भी की, लेकिन जंगल के शिकार शिकारी के सामने यह कोशिश नाकाम रही.
करीब 20 सेकंड में किया शिकार
बाघ जय ने महज 15 से 20 सेकंड में यहां गाय को अपना शिकार बना लिया. इस पूरे लम्हे को यहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र करीब सात साल है. बाघ बाघिन टी-8 लाडली की संतान है.
जय-वीरू की जोड़ी के नाम से लोकप्रिय
जय लाडली के तीसरे लिटर (बाघ) की संतान हैं. इस लिटर में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था. जिनके नाम जय और वीरु दिए थे. वीरु की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. जबकि जय की टेरेटरी इन दिनों जोन नम्बर दस में हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौजूद है 4 खूबसूरत टाइगर रिजर्व, मानसून में घूमने के लिए हैं बेस्ट
ADVERTISEMENT