पेपर लीक करने वाले माफियाओं का करना चाहिए एनकाउंटर…अलवर में बोले MLA बलजीत यादव

Santosh Sharma

28 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 28 2023 10:15 AM)

Alwar: बहरोड़ विधायक पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार सभी जिला मुख्यालयों पर दौड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को विधायक बलजीत यादव ने अलवर जिला मुख्यालय पर कहा कि पेपर लीक करने वाले माफियाओं का एनकाउंटर कर मार डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक खून की सजा फांसी […]

Rajasthantak
follow google news

Alwar: बहरोड़ विधायक पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार सभी जिला मुख्यालयों पर दौड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को विधायक बलजीत यादव ने अलवर जिला मुख्यालय पर कहा कि पेपर लीक करने वाले माफियाओं का एनकाउंटर कर मार डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक खून की सजा फांसी है तो लाखों युवाओं के सपनों का खून करने वाले पेपर लीक माफियाओं का एनकाउंटर करके मार देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आरपीएससी में सदस्य जो पेपर बनाते हैं, वह खुद पेपर लिक बेच रहे हैं. ऐसे लोगों का एनकाउंटर करना चाहिए. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बलजीत यादव ने कहा आजादी के बाद से अब तक आईएएस की तनख्वाह 100 गुना और डीजल पेट्रोल के भाव 500 गुना बढ़ गए हैं लेकिन किसान की आय में सिर्फ 25 फीसदी बढ़ी है.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सरकार के सामने कई बार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया है लेकिन सरकार विपक्ष को कमजोर समझ रही है. राजस्थान के युवाओं को आरक्षण के लिए उन्होंने कई बार आंदोलन किया है. देश के 22 राज्य ऐसे हैं, जहां पर राजस्थान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि वहां की सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में कानून संशोधन कर संरक्षण कर दिया है लेकिन राजस्थान की सरकार यहां के युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 90 फ़ीसदी आरक्षण देने से बच रही है, इसलिए बाहर से युवा कर राजस्थान के युवाओं की नौकरियों को हड़प रहे हैं.

अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने अपनी मांगों के समर्थन में अलवर शहर में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाई. यह दौड़ होप सर्कस से शुरू हुई, जो नंगली चौराहे होती हुई मिनी सचिवालय तक पहुंची. विधायक बलजीत यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता दौड़ लगा रहे. बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ होप सर्कस पहुंचे तो उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने यहां पर एक सभा को संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया गया है, किसानों और मजदूरों को ठगा गया है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा आमजन की 14 सूत्री मांगों के समर्थन में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं करेगी इसी तरह राजस्थान की हर विधानसभा में दौड़ लगाते रहेंगे.

गुरुवार को अलवर शहर में यह दौड़ का कार्यक्रम था. इससे पहले भी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव अन्य जिलों में विधानसभाओं के मुख्यालय पर दौड़ लगा चुके हैं और यह अपनी 14 सूत्री मांग को लेकर काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाते हैं, जहां-जहां भी विधायक पहुंचे हैं वहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हैं और हर विधानसभा में अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से उठाते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp