जैसलमेर में शादी करने स्पेन से आया विदेशी कपल, हिंदू परंपरा से लिए 7 फेरे, कहा- ‘ये खूबसूरत लम्हा’

Spanish Couple came in Jaisalmer for Marriage: पर्यटन के पूरे विश्व में प्रसिद्ध राजस्थान (Rajasthan News) में वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) की भी लंबी फेहरिस्त है. जहां देशी-विदेशी लोगों के लिए शादी से लेकर हनीमून तक राजस्थान पहली पसंद होता है. वहीं, स्वर्णनगरी जैसलमेर (Jaisalmer News) की भी खूबसूरती और संस्कृति का भी हर कोई […]

Rajasthantak
follow google news

Spanish Couple came in Jaisalmer for Marriage: पर्यटन के पूरे विश्व में प्रसिद्ध राजस्थान (Rajasthan News) में वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) की भी लंबी फेहरिस्त है. जहां देशी-विदेशी लोगों के लिए शादी से लेकर हनीमून तक राजस्थान पहली पसंद होता है. वहीं, स्वर्णनगरी जैसलमेर (Jaisalmer News) की भी खूबसूरती और संस्कृति का भी हर कोई दिवाना है. ऐसी ही एक दीवानगी गुरुवार को देखने को मिली. जब स्पेन के कपल ने यहां शादी की. खास बात यह रही कि सेंटीयागो और ब्रिटीज ने हिन्दू परम्पराओं के अनुसार 7 फेरे लिए. कोरोना काल के बाद पहली विदेशी शादी का गवाह शहर बना.

इस समारोह के पीछे स्पेनिश कपल ने खास वजह बताई. असल में जैसलमेर पर्यटन के लिए एक स्पेनिष कपल ने अपने जीवन की यादों को और अधिक रोचक बनाने के लिए स्पेन से आए. विदेशी युगल ने यहां पर हिंदू रीति रिवाज से शादी की और जीवन भर के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया. देर रात को वैदिक रीति रिवाज से सात फेरे लिए. सारी रस्मों को निभाकर एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाई. दूल्हा स्थानीय लोगों के साथ बारात सजा कर शादी रचाने पहुंचा और विधि विधान से फेरे लिए.

टूरिस्ट गाईड चिम्मी व्यास व विमल गोपा ने बताया कि टूरिज्म बढ़ाने के लिए यहां पर कई प्रकार का प्रयास हो रहे हैं. यहां के ट्रैवल एजेन्ट, गाईड आने वाले सैलानियों को राजस्थानी पारंपरिक रीति रिवाज करने से प्रेरित भी करते हैं. साथ ही जैसलमेर राजस्थान की ऐतिहासिकता व सुंदरता विदेशी पावणों को अपनी ओर आकर्षित करती ही है. साथ ही यहां की संस्कृति भी विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में गजब की शादी, फ्रांस के बुजुर्ग कपल ने हिंदू रीति से लिए 7 फेरे, सामने आई ये वजह

वहीं, शादी के बाद कपल ने कहा कि वह भारत की संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं. कई वर्षों से सोच रहे थे कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ करेंगे. जब वह भारत भ्रमण पर आए तो लोगों ने बताया कि भारत में वैदिक रीति से विवाह को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. यहां रिश्तों की मिठास ने भी उन्हें बहुत प्रभावित किया. इसी कारण दोनों ने वैदिक रीति से शादी की. जैसलमेर शहर में विवाह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा हैं.

    follow google newsfollow whatsapp