झालावाड़: दुकानदार बोला- भैंस का दूध निकालकर बनाऊंगा चाय तो मिला नोटिस! हुआ Viral

Firoz Khan

02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 8:24 AM)

Letter of Panchayat Samiti in Jhalawar goes viral: झालावाड़ (Jhalwar news) में पंचायत समिति के कथित एक नोटिस का जमकर मजाक बन रहा है. बताया जा रहा है कि ये नोटिस एक चायवाले को दी गई है. नोटिस के जरिए उसे धमकाया गया है कि समय पर चाय नहीं मिला तो अपने बर्तन ठीकरे समेट […]

झालावाड़: दुकानदार बोला- भैंस का दूध निकालकर बनाऊंगा चाय तो मिला नोटिस! हुआ Viral

झालावाड़: दुकानदार बोला- भैंस का दूध निकालकर बनाऊंगा चाय तो मिला नोटिस! हुआ Viral

follow google news

Letter of Panchayat Samiti in Jhalawar goes viral: झालावाड़ (Jhalwar news) में पंचायत समिति के कथित एक नोटिस का जमकर मजाक बन रहा है. बताया जा रहा है कि ये नोटिस एक चायवाले को दी गई है. नोटिस के जरिए उसे धमकाया गया है कि समय पर चाय नहीं मिला तो अपने बर्तन ठीकरे समेट लो. हालांकि पंचायत समिति मनोहरथाना ने अभी तक इस नोटिस की पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें...

झालावाड़ जिले की मनोहरथाना पंचायत समिति के स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जय लंकेश के नाम से नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस नोटिस को सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है.

भैंस का दूध निकालकर बनाउंगा चाय

दरअसल मनोहरथाना कस्बे के तहसील रोड स्थिति वीरम चंद्र लोधा की चाय की एक दुकान है. ये छोटी सी किराए पर ली गई है. इसी दुकान से पंचायत समिति मनोहरथाना में चाय जाती है. दुकानदार के मुताबिक बीसी मोहन ने मोबाइल पर फोन पर वीरम से चाय लाने को कहा. तब वीरम के पास दूध खत्म हो चुका था. उसने कहा कि भैंस का दूध निकालकर फिर चाय लेकर आऊंगा. यही बात पंचायत समिति के कर्मचारी को बुरी लग गई.

पंचायत ने जारी की नोटिस!

बताया जा रहा है कि कर्मचारी को संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर एक नोटिस जारी कर दिया गया. इसमें धमकी वाले लहजे में कहा गया अगर तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति में चाय उपलब्ध नहीं करा सकते तो अपने बर्तन ठीकरे समेट लो. इस नोटिस को पढ़कर चाय वाला वीरम चंद्र लोधा टेंशन में आ गया और जगह-जगह नोटिस ले जाकर बताने लगा.

विभाग के कर्मचारियों ने नोटिस को बताया फेक

पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि जय लंकेश नामक कोई भी कर्मचारी पंचायत समिति में नहीं है. ये किसी ने चाय वाले के साथ मजाक किया है. खैर जो भी हो…चाय वाला टेंशन में है और कथित नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

अंजू वाघा बॉर्डर से गई पाकिस्तान? सामने आया वीडियो Real या फेक? सच्चाई कुछ और है

    follow google newsfollow whatsapp