हनुमान बेनीवाल का जबरा फैन निकले महेंद्र सिंह, हाथ पर बनवा लिया टैटू, देखना चाहते हैं CM

Rajasthan: हॉलीवुड-बॉलीवुड अभिनेताओं के अनोखे फैन तो आपने देखें होंगे, जिन्होंने अपने चहते हीरो का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया होगा. लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के नेता का ऐसा समर्थक नहीं देखा होगा जिसने अपने हाथ पर अपने लोकप्रिय नेता का हूबहू टैटू बनवाया हो. ऐसा हुआ हैं राजस्थान में जहां महेंद्र सिंह फरसवाल नाम […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan: हॉलीवुड-बॉलीवुड अभिनेताओं के अनोखे फैन तो आपने देखें होंगे, जिन्होंने अपने चहते हीरो का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया होगा. लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के नेता का ऐसा समर्थक नहीं देखा होगा जिसने अपने हाथ पर अपने लोकप्रिय नेता का हूबहू टैटू बनवाया हो. ऐसा हुआ हैं राजस्थान में जहां महेंद्र सिंह फरसवाल नाम के एक जबरे फैन ने आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल का टैटू बनवाया है, जिसे देख खुद हनुमान बेनीवाल भी अपने आप को उससे मिलने के लिए नहीं रोक सके.

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठन के बाद एक राजस्थानी सॉन्ग “मैं फैन बेनीवाल का” खूब सुर्खियों में रहा. जिसके बाद हर युवा आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को फॉलो करने लगा. सोशल मीडिया हो या फिर धरना प्रदर्शन हनुमान बेनीवाल के लाखों समर्थक अपने नेता की एक आवाज पर कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े नजर आते हैं. लेकिन इन्हीं समर्थकों के बीच हनुमान बेनीवाल का एक जबरा फैन भी है जो काफी चर्चाओं में हैं.

जी हां, जैसे भगवान श्रीराम के दिल में हनुमान बसते थे, वैसे ही महेंद्र सिंह के दिल में हनुमान बेनीवाल धड़कते हैं. जयपुर के चौमू विधानसभा क्षेत्र के गांव गिदा का बास के रहने वाले 27 वर्षीय महेंद्र सिंह फरसवाल हनुमान बेनीवाल के जबरा फैन है. महेन्द्र सिंह ने अपने एक हाथ पर हनुमान बेनीवाल का हूबहू टैटू बनवाया है, जिसे देख हनुमान बेनीवाल भी काफी खुश हुए. यहीं नहीं अपने अनोखे फैन को हनुमान बेनीवाल ने गले लगाकर उसके शुक्रिया भी कहा. साथ ही अन्य युवाओं को भी पार्टी से जोड़कर अगले चुनाव में जुटने का आह्वान किया.

अपने टैटू को लेकर महेन्द्र सिंह ने बताया कि 2017 से वो हनुमान बेनीवाल को जानने लगे हैं. इससे पहले उनके बड़े भाई वीडियो और फोटो के जरिए हनुमान बेनीवाल को दिखाते थे. तब हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक थे और फिर नागौर सांसद बने. तब से लेकर हनुमान बेनीवाल को वो फॉलो करते आ रहे हैं. फिर जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन हुआ तब वो हनुमान बेनीवाल से पहली बार मिले थे और फिर एक शादी समारोह में उनसे भेंट हुई.

उसके बाद लगातार वो उन्हें फॉलो करते आ रहे हैं और उनके धरने प्रदर्शन में भी शामिल होते हैं. वहीं बीते होली के पर्व पर उसने अपने नेताजी के लिए कुछ अलग करने की सोची और खाटूश्यामजी जाकर 3000 रुपए में टैटू बनवा लिया. फिर होली के दूसरे दिन हनुमान बेनीवाल से मुलाकात कर उन्हें टैटू दिखाया तो उन्हें भी बहुत पसंद आया और उसे गले लगा लिया. उसके बाद तो बाकी समर्थक उसके साथ भी फोटो खिंचवाने लगे हैं.

हनुमान बेनीवाल को लेकर महेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बेबाक बुलंद आवाज लोकसभा में गूंजती हैं, जो दलित, पिछड़े और पीड़ित लोगों के मुद्दों को हमेशा उठाते हैं और सड़क पर आंदोलन करते नजर आते हैं. इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में तीसरे मोर्चे के रूप में आरएलपी ने जनता के दिलों में जगह बनाई हैं और आने वाले चुनाव में सूबे की सत्ता पर आरएलपी काबिज होगी और हनुमान बेनीवाल को वो मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

फिर से रायशुमारी, गहलोत-पायलट को साथ बैठाने में लगे रंधावा, समर्थकों ने मांगा सीएम पद!

    follow google newsfollow whatsapp