अंजू और सीमा हैदर जैसा नया मामला, अलवर के सौरभ बोले, झूठ बोल रही है बांग्लादेश की सोनिया

Himanshu Sharma

26 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 26 2023 9:10 AM)

Alwar News: भिवाड़ी की अंजू (Anju Pakistan) के बाद एक नया मामला चर्चा में हैं, अलवर जिले (Alwar) के रहने वाले सौरभकांत तिवारी (Saurabhkant Tiwari) इस समय चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) से एक सोनिया (Sonia reached India from Bangladesh) नाम की महिला अपने 2 साल के बेटे के साथ इंडिया पहुंची है. […]

अंजू और सीमा हैदर जैसा नया मामला, अलवर के सौरभ बोले, झूठ बोल रही है बांग्लादेश की सोनिया

अंजू और सीमा हैदर जैसा नया मामला, अलवर के सौरभ बोले, झूठ बोल रही है बांग्लादेश की सोनिया

follow google news

Alwar News: भिवाड़ी की अंजू (Anju Pakistan) के बाद एक नया मामला चर्चा में हैं, अलवर जिले (Alwar) के रहने वाले सौरभकांत तिवारी (Saurabhkant Tiwari) इस समय चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) से एक सोनिया (Sonia reached India from Bangladesh) नाम की महिला अपने 2 साल के बेटे के साथ इंडिया पहुंची है. सोनिया का आरोप है कि सौरभ ने बांग्लादेश में उनसे निकाह किया है, लेकिन अब वह उसे छोड़कर इंडिया आ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

हालांकि सौरभ ने कहा कि सोनिया झूठ बोल रही है. बांग्लादेश में जब नौकरी करता था. तो उसका पासपोर्ट रख लिया गया. कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती कुछ दस्तावेजों पर साइन करवा लिए थे. सोनिया व उसके परिजन लगातार झूठे मामलों में फंसने की धमकी दे रहे थे. सौरभ ने कहा की सोनिया और उसके परिजन लगातार पैसे की डिमांड करते रहे.

सौरभ बोले- मुझसे जबरदस्ती की गई

इस संबंध में सौरभ ने राजस्थान तक से कहा कि वो बांग्लादेश में बड़े पद पर नौकरी करते थे. वहां पार्टी के दौरान सोनिया ने उसके कुछ वीडियो बना लिए थे. सोनिया उसे फोन करने लगी व उसके घर आने जाने लगी. इसी बीच सोनिया के परिजन अचानक कुछ लोगों के साथ एक दिन सौरव के घर पहुंचे. सौरभ का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज पहले ही घर से गायब हो चुके थे. सोनिया उसके घर पर काम करती थी. सोनिया ने उनको अपने कब्जे में ले लिया था. सोनिया और उसके परिजनों ने सौरव से शादी करने का दबाव बनाया व शादी नहीं करने पर दुष्कर्म के झूठे मामलों में फंसने की धमकी दी.

सौरभ ने बताई आपबीती

सौरभ वापस इंडिया आना चाहते थे. बिना दस्तावेजों के वो इंडिया नहीं आ पाते. इसलिए उन्होंने सोनिया के परिजनों की बात मानी. सोनिया के परिजनों ने सौरभ से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इसलिए मजबूरी में उसने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. उसके बाद से सोनिया व उसके परिजन पैसों की डिमांड करने लगे. कभी 5 लाख तो कभी दो लाख रुपए मांगने लगे. कुछ समय पहले सोनिया के परिजनों ने उसके रहने के लिए फ्लैट व जीवन यापन की व्यवस्था करने के लिए कहा. डिमांड पूरी नहीं हुई. तो वीडियो फोटो वायरल करने और झूठे मामलों में फंसने की धमकी देने लगे. मामला बढ़ा तो सौरभ ने पूरे मामले की जानकारी अपनी पत्नी व परिजनों को दी और उसके बाद सौरभ लौट कर इंडिया आ गए. उसके बाद से लगातार सोनिया उसके परिजन उसकी धमकी देने लगे व पैसे की डिमांड करते रहे.

डीएनए टेस्ट के लिए तैयार है सौरभ

सौरभ ने कहा कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है. सोनिया जिस बेटे को सौरव का बेटा बता रही है. उसको लेकर भी सौरभ ने कहा कि वो डीएनए टेस्ट के लिए तैयार है. तो वहीं इस संबंध में नोएडा पुलिस ने कहा कि सौरभकांत तिवारी ने महिला से बांग्लादेश में शादी की है. सौरव पहले से शादीशुदा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तो वहीं अगर बांग्लादेश पुलिस इस मामले में कोई जांच पड़ताल करेगी व इंडिया आएगी तो नोएडा पुलिस उसकी मदद करेगी.

मैरिज सर्टिफिकेट में अलग तारीख

सौरभ ने कहा कि सोनिया ने मीडिया को एक मैरिज सर्टिफिकेट दिया है. उसे पर 15 फरवरी 2023 की तारीख डली हुई है. जबकि वो बांग्लादेश से 24 दिसंबर 2022 में ही लौटकर भारत आ गए थे. ऐसे में साफ है कि सोनिया ने फर्जी तरह से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया है. इसके अलावा भी सोनिया जो प्रमाण मीडिया के सामने रख रही है वो सभी प्रमाण झूठे हैं.

सीमा हैदर मामले से है प्रभावित

सौरभ ने बताया कि सोनिया सीमा हैदर से प्रभावित है. सीमा के साथ कई संगठन बांग्लादेश के जुड़ गए हैं व बाहरी तौर पर उसको समर्थन कर रहे हैं. इसलिए लगातार सोनिया तरह-तरह के बयान दे रही है. बांग्लादेश में हालत खराब है. वहां कोई नहीं रहना चाहता है. सोनिया व उसके परिजनों को केवल पैसे से प्यार हैं. उनको किसी से कोई मतलब नहीं है.

सौरभ ने दर्ज करवाई एफआईआर

सौरभ ने बताया कि उसने सोनिया व उसके परिजनों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें सोनिया व उसके परिजनों द्वारा लगातार पैसे के डिमांड करने हनी ट्रैप सहित कई आरोप लगाए हैं. इस संबंध में सौरभ ने पुलिस को कुछ प्रमाण भी दिए हैं. जिसे साफ है कि सोनिया व उसके परिजन पैसे के डिमांड कर रहे थे व सौरभ ने कई बार उनके परिजनों को पैसे दिए हैं.

पाकिस्तान से अंजू ने ‘ये मेरा इंडिया’, गाने पर रील बनाकर मनाया आजादी दिवस, वीडियो वायरल

    follow google newsfollow whatsapp