kota university result: ग्रेजुएशन-2023 के रिजल्ट जारी, यहां क्लिक करके देखें

राजस्थान तक

11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 9:27 AM)

kota university result: कोटा (Kota news) यूनिवर्सिटी (UOK) ने बीए थर्ड ईयर, बीएससी सेकेंड और थर्ड ईयर, बीकॉम फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर या नाम और पिता का नाम दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर […]

kota university result: UG-2023 के रिजल्ट जारी, यहां क्लिक करके देखें

kota university result: UG-2023 के रिजल्ट जारी, यहां क्लिक करके देखें

follow google news

kota university result: कोटा (Kota news) यूनिवर्सिटी (UOK) ने बीए थर्ड ईयर, बीएससी सेकेंड और थर्ड ईयर, बीकॉम फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर या नाम और पिता का नाम दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे. इसके साथ ही सीधे रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक (Kota university result) करके परिणाम जान सकते हैं.

विश्वविद्यालय में 12 अप्रैल से 19 जून के बीच बीए, बीएससी, बीकॉम के सभी वर्षों परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. स्टूडेंट्स अपने प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड करके सभी विषयों में मिले प्राप्तांकों की समीक्षा कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं बाद में मूल मार्कशीट संबंधित कॉलेज से ले सकते हैं.

ये रिजल्ट अगले दो दिन में होंगे जारी

विश्वविद्यालय ने फिलहाल बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर के अलावा बीएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ये रिजल्ट भी अगले एक-दो दिन में जारी हो जाएंगे.

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– सबसे पहले यहां क्लिक करें. (Kota university result)

– आपको क्लास सेक्शन पैनल दिखेगा.

– यहां पहले ईयर में 2023 क्लिक करें.

– सलेक्ट रिजल्ट टाइप में मेन क्लिक करें.

– इसके बाद कोर्सेज के कॉलम में UG क्लिक करें.

– सबसे नीचे क्लास का ऑब्शन आएगा.

– प्रोसीड फॉर रिजल्ट पर क्लिक करने पर नया पैनल आएगा.

– यहां रोल नंबर, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा.

– इसमें रोल नंबर की जगह नाम और पिता का नाम भरकर भी रिजल्ट देखने का ऑप्शन है.

– इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आप रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

इनपुट: चेतन शर्मा.

यह भी पढ़ें:

कोटा: 30 करोड़ से बने सरकारी अस्पताल जेके लोन की खुली पोल, बारिश में झरना बन गई छत, हालात बदतर!

    follow google newsfollow whatsapp