Jaipur: 36 पार्षदों ने मेयर मुनेश गुर्जर को अरेस्ट करने की उठाई मांग, बोले- जीना हराम कर दिया 

विशाल शर्मा

27 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 27 2023 9:33 AM)

Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं लें रही है. अब कांग्रेस के ही 36 पार्षदों ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas), विधायक रफीक खान और विधायक अमीन कागजी को ज्ञापन देकर हेरिटेज नगर निगम […]

Jaipur: 36 पार्षदों ने मेयर मुनेश गुर्जर को अरेस्ट करने की उठाई मांग, बोले-  जीना हराम कर दिया 

Jaipur: 36 पार्षदों ने मेयर मुनेश गुर्जर को अरेस्ट करने की उठाई मांग, बोले-  जीना हराम कर दिया 

follow google news

Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं लें रही है. अब कांग्रेस के ही 36 पार्षदों ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas), विधायक रफीक खान और विधायक अमीन कागजी को ज्ञापन देकर हेरिटेज नगर निगम की निलंबित मेयर को एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.

इससे पूर्व नगर निगम हेरिटेज के 36 पार्षद मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कथित भ्रष्टाचार में लिप्त निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार करने की मांग की. सीएम गहलोत को लिखे लेटर में हेरिटेज नगर निगम के कांग्रेस के 36 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त फोन नंबर के साथ ज्ञापन दिया है. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार की मूर्ति निलंबित मेयर को गिरफ्तार कर जल्दी ही नया मेयर बनाकर और कमेटियों का गठन करके जयपुर में और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू करनी चाहिए.

आपसी नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और उसी का हेरिटेज नगर निगम में बोर्ड है फिर भी आपसी नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई में उन्हीं का बोर्ड खतरे में हैं. क्योंकि मेयर के पति को एसीबी ने ट्रैप करने से पहले ही नगर निगम हेरिटेज में घमासान हो चुका है जिसकी शिकायत आलाकमान तक हुई, लेकिन दो मंत्रियों और दो विधायकों की आपसी लड़ाई और चेहते को मेयर बनाने की ख्वाहिश में कांग्रेस में जमकर कलह हो रही है.

कांग्रेस के नाम पर कलंक है यह मेयर

36 मेयरों द्वारा सीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है, इस मेयर को बिना चुनाव के नेताओं के आदेश पर मेयर बना दिया और इसने मेयर बनते ही जीना हराम कर दिया. इसने झूठ बोला कि यह ग्रेजुएट है, लेकिन इसके पास कोई डिग्री नहीं है. इसने भ्रष्टाचार की डिग्री प्राप्त कर ली है. यह कांग्रेस मेयर कांग्रेस पर कलंक हैं और इसके द्वारा कांग्रेस का नाम लेना भी पाप के समान है.

जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के निलंबन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

    follow google newsfollow whatsapp