मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया युवक, सरकार को दी चेतावनी- मांग पूरी नहीं हुई तो दे दूंगा जान! मामला कर देगा हैरान

Pramod Tiwari

• 02:31 PM • 12 Aug 2023

Youth climbed the tower for demand of Tehsil: राजस्‍थान (rajasthan news) में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने जहां नए जिले और संभाग बना दिए, लेकिन इसे लेकर समर्थन और विरोध दोनों ही आवाजें सुनाई दे रही है. संख्या बढ़ने के बाद कुल 50 जिले और 10 संभाग होने से इसे विधानसभा चुनाव (assembly election) […]

Rajasthantak
follow google news

Youth climbed the tower for demand of Tehsil: राजस्‍थान (rajasthan news) में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने जहां नए जिले और संभाग बना दिए, लेकिन इसे लेकर समर्थन और विरोध दोनों ही आवाजें सुनाई दे रही है. संख्या बढ़ने के बाद कुल 50 जिले और 10 संभाग होने से इसे विधानसभा चुनाव (assembly election) के मद्देनजर राजनैतिक लाभ लेने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

इन सबके बीच भीलवाड़ा में एक युवक ऐसी ही मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया. जहां जिले की सालों पुरानी बड़लियास उपतहसील को तहसील बनाने की मांग को लेकर कस्‍बा 6 दिन से बंद है. जब सुनवाई नहीं हुई तो आज एक युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर धमकी दी है.

उसने चेतावनी कि बड़लियास को तहसील बनाने की घोषणा नहीं हो तो कूदकर जान दे दूंगा. टॉवर पर चढ़े बडलियास के इस युवक गौरव जोशी ने खुद ही इसका वीडियो भी बनाया. जिसमें यह धमकी रिकॉर्ड हो गई. मांडलगढ़ के भाजपा विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल ने कहा कि यह राजस्‍थान में पहला मामला है, जब सालों पुरानी किसी उपतहसील को क्रमोन्‍नत कर तहसील नहीं बनाया गया हो और 10 किलोमीटर दूर एक रेवन्यू सर्किल के गांव को तहसील बना दिया गया हो.

कोटड़ी पंचायत समिति सदस्‍य दिलीप सिंह बड़लियास ने कहा कि मांग के लिए हमने पिछले 6 दिनों से आंदोलन कर रहे है. इसमें कोई राजनीति नहीं है और हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आसपास की कई ग्राम पंचायतों में बंद का आह्वान कर आन्‍दोलन को तेज करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp