SHO ने चुनाव लड़ने के लिए वर्दी में छपवा दिया पोस्टर, एसपी ने लाइन हाजिर किया तो उठाया यह कदम

Sushil Kumar

14 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 14 2023 6:01 AM)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जैसे ही चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, उसी प्रकार भावी उम्मीदवारों की नाम भी सामने आ रहे हैं. बीते दिन भरतपुर (Bharatpur News) से भी एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर एक थाने के एसएचओ ने बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा है. एसएचओ […]

SHO ने चुनाव लड़ने के लिए वर्दी में छपवा दिया पोस्टर, एसपी ने लाइन हाजिर किया तो उठाया यह कदम

SHO ने चुनाव लड़ने के लिए वर्दी में छपवा दिया पोस्टर, एसपी ने लाइन हाजिर किया तो उठाया यह कदम

follow google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जैसे ही चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, उसी प्रकार भावी उम्मीदवारों की नाम भी सामने आ रहे हैं. बीते दिन भरतपुर (Bharatpur News) से भी एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर एक थाने के एसएचओ ने बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा है. एसएचओ प्रेम सिंह ने अपने चुनावी पोस्टर में वर्दी पहने हुए फोटो भी लगाई है, जिसके सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो एसपी ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया. इसके बाद एसएचओ ने समाज सेवा की इच्छा जाहिर करते हुए वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया.

चर्चा में आ रहे हैं एसएचओ प्रेम सिंह ने धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने बीजेपी से उम्मीदवारों के लिए पर्चा भरा है. अब लाइन हाजिर होने के बाद उन्होंने वीआरएस के लिए भी अप्लाई कर दिया है.

एसपी ने किया लाइन हाजिर

दरअसल भरतपुर जिले में वैर थाने के प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने वर्दी में फोटो खिंचवाकर पोस्ट छपवाए और धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट की मांग कर दी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया है.

धौलपुर के रहने वाले है एसएचओ

भाजपा से टिकट की मांग करने वाला पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर जिले का रहने वाला है, जो भरतपुर जिले में तैनात है. भाजपा से टिकट की मांग करते हुए उसने धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग की है लेकिन अब विधानसभा का चुनाव लड़ने का खुमार के चलते अब थाना प्रभारी को लाइन हजार कर दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp