महाराणा प्रताप की जयंती से पहले असामाजिक तत्वों ने उनकी मूर्तियों को किया खंडित, जानें पूरा मामला

विशाल शर्मा

• 12:15 PM • 19 May 2023

Maharana Pratap Jayanti: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती से पूर्व राजस्थान के जयपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा एक साथ उनकी दो प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला सामने आया है. इस घटना से आक्रोशित राजपूत समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने […]

महाराणा प्रताप की जयंती से पहले असामाजिक तत्वों ने उनकी मूर्तियों को किया खंडित, धरने पर बैठे राजपूत समाज के लोग

महाराणा प्रताप की जयंती से पहले असामाजिक तत्वों ने उनकी मूर्तियों को किया खंडित, धरने पर बैठे राजपूत समाज के लोग

follow google news

Maharana Pratap Jayanti: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती से पूर्व राजस्थान के जयपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा एक साथ उनकी दो प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला सामने आया है. इस घटना से आक्रोशित राजपूत समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ खंडित मूर्तियों की जगह नई प्रतिमाएं लगाने और उनकी सुरक्षा करने की मांग उठाई है.

दरअसल, जयपुर के प्रतापनगर में हल्दीघाटी मार्ग स्थित चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं लगी हुई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने दो प्रतिमाओं में महाराणा प्रताप का एक हाथ और भाला-ढाल के आलावा चेतक की पूंछ को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि आगामी 22 मई को हिंदू तिथि के अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जानी है.

घटना को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना ने कहा कि वीर सिरोमणि के साथ इस तरह की छेड़छाड़ के बाद समाज के लोगों में गुस्सा है. प्रतापनगर में लगी दोनों प्रतिमाओं को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.

महिपाल सिंह मकराणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर सुरक्षा गार्ड लगाकर मूर्तियों की रखवाली नहीं की जाएगी तो यह धरना जारी रहेगा. इसके आलावा उन्होंने मांग की है कि इसी जगह पर महाराणा प्रताप की नई मूर्तियों की स्थापना कर पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए.

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि असामाजिक तत्वों ने इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी 2 बार इन मूर्तियों को निशाना बनाया जा चुका है. यह तीसरी बार है जब महाराणा प्रताप की एक साथ दो प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया हो. फिलहाल पुलिस पहरे के बीच दोनों क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को पर्दे से ढक दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शादी के 12 साल बाद पति ने गिफ्ट किया मोबाइल, इंस्टा पर युवक से दोस्ती कर 3 बेटियों की मां हुई फरार!

    follow google newsfollow whatsapp