Alwar: तिलक लगाकर स्कूल गए छात्र को विशेष समुदाय के छात्रों ने पीटा, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Alwar: अलवर जिला लगातार सुर्खियों में हैं, नया मामला रामगढ़ तहसील से सामने आया है. जहां चौमा गांव के सरकारी स्कूल में एक हिंदू छात्र तिलक लगाकर पहुंचता है, जिस पर मुस्लिम छात्रों ने और उनके परिजनों ने मारपीट की. यहीं नहीं, मुस्लिम छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर छात्र के साथ मारपीट भी की. […]

Alwar: तिलक लगाकर स्कूल गए छात्र को विशेष समुदाय के छात्रों ने पीटा, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Alwar: तिलक लगाकर स्कूल गए छात्र को विशेष समुदाय के छात्रों ने पीटा, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

follow google news

Alwar: अलवर जिला लगातार सुर्खियों में हैं, नया मामला रामगढ़ तहसील से सामने आया है. जहां चौमा गांव के सरकारी स्कूल में एक हिंदू छात्र तिलक लगाकर पहुंचता है, जिस पर मुस्लिम छात्रों ने और उनके परिजनों ने मारपीट की. यहीं नहीं, मुस्लिम छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर छात्र के साथ मारपीट भी की. मामला बढ़ता देख दोनों समुदायों के करीब 400-500 लोग आमने-सामने आ गए. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस दोनों पक्षों में बैठाकर समझौता कराने में जुटी हुई है. देर शाम तक दोनों पक्षों में राजीनामा के लिए समझौता होता रहा.  उसके बाद 10:30 बजे पीड़ित पक्ष की ओर से रामगढ़ थाने में आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पहले 25 जुलाई को किया था विरोध

दरअसल, चौमा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 25 जुलाई एक छात्र द्वारा तिलक लगाकर जाने का मुस्लिम छात्रों ने विरोध किया. इसके बाद अगले दिन अन्य हिन्दू छात्र तिलक लगा कर स्कूल में गए. इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा दोनों पक्षों के छात्रों को बैठकर समझाया गया कि यह व्यक्तिगत धार्मिक मामला है. इसलिए अगर वह तिलक लगाकर आते हैं तो उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नहीं होना चाहिए. छात्र आपस में समझ गए थे. फिर गुरुवार 27 जुलाई सुबह 9 बजे के करीब अचानक 11वीं कक्षा के 2 छात्र तिलक लगाने को लेकर आपस में उलझ गये.

माथे से जबरदस्ती तिलक हटाने का प्रयास

कक्षा 11 में पढ़ने वाले शुभम राजपूत स्कूल गया तो साहिल खान के साथ 7-8 अन्य लड़कों ने उसे धमकाया और उसके माथे से तिलक हटाने लगे तो शुभम प्रिंसिपल से इसकी शिकायत करने के लिए जा रहा था. तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके माथे से तिलक हटाकर मारपीट कर दी. शुभम के माथे से युसूफ खान, वारिस खान, अब्बास खान, गुल्लु खान मुर्सलिम खान और जाकर खान ने घेर लिया और उसके माथे से जबरन तिलक हटा दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्म अपना लेने की बात कही. मुस्लिम छात्रों ने कहा कि हमारा मुस्लिम धर्म ही अच्छा धर्म है तो भी इसे धर्म में आ जाए.

“मुस्लिम धर्म में नहीं आओगे तो जान से मार देंगे”

मुस्लिम समाज के युवकों की इस बात को शुभम ने नहीं माना तो शुभम के साथ लात घूंसो से मारपीट की गई. इसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने विरोध किया तो मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें भी धमकाया और उन्होंने कहा कि अगर तुम मुस्लिम धर्म में नहीं आओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे. पीड़ित परिवार में रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रामगढ़ थाना पुलिस ने धारा 143, 323, 341, 506, 295(क) आईपीसी के तहत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे – बीजेपी नेता

भाजपा नेता जय आहूजा ने बताया की रामगढ़ क्षेत्र के चौमा स्कूल में आज दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. जहां तिलक लगाकर जाने पर हिंदू छात्रों के साथ मारपीट की गई है और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में कोर्ट राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. अब देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा. समाज विशेष के लोग स्कूल में छात्रों को जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने की निंदा कर रहे हैं.

प्रिंसिपल ने दी मामले की जानकारी

विद्यालय प्रिंसिपल सुभाष मीणा के अनुसार 11वीं कक्षा का छात्र शुभम पुत्र मुकेश राजपूत स्कूल में तिलक लगाकर आता है. तिलक को लेकर सहपाठी छात्र साहिल से विवाद हो गया. हमने उन्हें समझा दिया. लेकिन बाद में साहिल का परिजन युसुफ मेव स्कूल कैंपस में आया और स्कूल में मौजूद शुभम से मारपीट कर भाग गया.

ग्रामीण आमने-सामने हुए

ग्रामीणों के अनुसार मामले ने तूल पकड़ा और स्कूल के बाहर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. इस मारपीट में युवराज पुत्र जयसिंह उर्फ बबली राजपूत को हाथ में चोट आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवराज का मेडिकल कराया है.

थानाधिकारी ने कहा तनाव जैसी कोई बात नहीं

घटना को लेकर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से परिवाद लेकर मेडिकल की कार्रवाई की गई है. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है. किसी तरह के तनाव जैसी कोई बात नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp