Ajmer: फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे विक्की-सारा, देसी अंदाज में खुद रोटी बनाई, गोद में बच्चे को भी खिलाया

Zara Hatke Zara Bachke Movie: बॉलीवुड की नई मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए रविवार को फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही अपनी आने वाली […]

Ajmer: फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे विक्की-सारा, देसी अंदाज में खुद रोटी बनाई, गोद में बच्चे को भी खिलाया

Ajmer: फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे विक्की-सारा, देसी अंदाज में खुद रोटी बनाई, गोद में बच्चे को भी खिलाया

follow google news

Zara Hatke Zara Bachke Movie: बॉलीवुड की नई मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए रविवार को फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के लिए सफल होने की दुआ मांगी.

इसके बाद विक्की कौशल और सारा अली खान अजमेर से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर रामसर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने संयुक्त परिवार के रूप में रह रहे भागचंद माली के परिवार से मुलाकात की और अपने फिल्म का प्रमोशन किया.

संयुक्त परिवार से मिलने पहुंचे विक्की-सारा

इस दौरान परिवार के करीब 150 से अधिक सदस्य वहां मौजूद रहे. साथ ही सारा अली खान और विक्की कौशल ने परिवार की महिलाओं के साथ उनकी रसोई में कुछ समय बिताया और चूल्हे की रोटी और भिंडी की सब्जी का भी आनंद लिया.

विक्की ने बच्चे को गोदी में खिलाया

इसके बाद सारा अली खान और विक्की कौशल परिवार के लोगों के बीच पहुंचे. जहां सारा अली खान ने परिवार के सबसे छोटे 5 महीने के बच्चे को अपनी गोदी में खिलाते हुए खुशी जाहिर की.

फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अजमेर

गौरतलब है कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली के बारे में बताया गया है. इसीलिए विक्की कौशल और सारा अली खान मिडिल क्लास के संयुक्त परिवार में पहुंचे और अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.

    follow google newsfollow whatsapp