अजमेर: एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर ACB की रेड, 2 करोड़ रुपए की रिश्वत का है आरोप

चंद्रशेखर शर्मा

16 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 16 2023 8:27 AM)

Ajmer News: अजमेर में एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (anti corruption bureau) ने सोमवार को रेड की कार्रवाई की है. मित्तल पर 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है. दिव्या मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की जांच जारी है. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसओजी […]

Rajasthantak
follow google news

Ajmer News: अजमेर में एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (anti corruption bureau) ने सोमवार को रेड की कार्रवाई की है. मित्तल पर 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है. दिव्या मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की जांच जारी है.

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल पर एनडीपीएस एक्ट से परिवादी का नाम हटाने के एवज में 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है. इससे पहले ट्रैप फेल होने के बाद एसीबी ने ठिकानों पर छापा मारा है. दिव्या मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की जांच जारी है.

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के मुताबिक- ‘एक परिवादी एसीबी मुख्यालय पर आए थे. उन्होंने इस बात की सूचना दी थी कि उसके खिलाफ एक प्रकरण दर्ज होने के बाद उसमें से नाम हटाने के एवज में दो करोड़ रुपए की डिमांड की जा रही है. परिवादी ने कहा कि उसका इसके अंदर कोई दोष नहीं है. उसने बताया- जब मैं अनुसंधान अधिकारी दिव्या मित्तल के पास गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप उदयपुर की तरफ रवाना हो जाओ. आपके पास एक फोन आएगा. उसके अनुसार वहां चले जाना. थोड़ी देर में निकलते ही फोन आया और उसके बाद मैं उदयपुर के लिए रवाना हो गया. वहां मुझसे दो करोड़ की मांग की गई. असमर्थता जाहिर करने पर डरा-धमकाकर एक करोड़ रुपए से कम नहीं होने की बात कही गई. यहां से लौटकर एसीबी को रिपार्ट दी.

यह भी पढ़ें: शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत तो नाराज ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा और स्कूल में की तालाबंदी

प्राथमिक जांच में मामला सही पाया गया- ACB
बजरंग सिंह ने बताया- हमने मामले को वैरिफाई किया. इसके बाद दोबारा वैरिफाई किया. दलाल के जरिए भी वैरिफाई किया. इसमें उनके द्वारा डिमांड किया जाना पाया गया. इसके बाद उनको शक हो गया. जिससे उस दिन पैसे नहीं ले पाईं. आज कोर्ट से वारंट लेकर पांच स्थानों पर सर्चिंग चल रह है. सर्च अभी तक जारी है. उनके निजी आवास पर, एसओजी के उनके अजमेर स्थित ऑफिस में, इनके सिकलवास, बड़गांव में स्थित रिसॉर्ट में, चिड़ावा में इनके पैतृक घर पर, जयपुर में एक फ्लैट है वहां सर्चिंग चल रही है. दिव्या मित्तल अजमेर स्थित अपने आवास पर हैं. उनसे भी पूछताछ जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp