Minister Shanti Dhariwal On Death Of A Student In Kota: राजस्थान के कोटा (Kota News) में एक कोचिंग छात्रा की आत्महत्या को मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने प्रेम प्रसंग से जोड़ दिया. उनके इस बयान पर मृतक छात्रा के परिवार का गुस्सा फूट पड़ा है. मृतका के पिता ने कहा, “इस तरीके की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है. यदि उनके पास इस बात के सबूत हैं तो वो हमें दिखाएं.”
ADVERTISEMENT
मृतक छात्रा के पिता ने बताया, “पुलिस प्रशासन भी यही कह रहा है कि ऐसा कोई नोट नहीं मिला है जिसमें प्रेम प्रसंग जैसा कोई मामला सामने आया हो. फिर मंत्री शांति धारीवाल के पास यह जानकारी कहां से आई.”
परिवार ने आवारा लड़कों द्वारा छेड़ने के लगाए आरोप
गौरतबल है कि मूल रूप से झारखंड की रहने वाली रिचा सिंहा ने हाल ही में कोटा में सुसाइड कर लिया था. वह 5 महीने पहले ही नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी. छात्रा के आत्महत्या करने के बाद परिवार ने कोटा में आवारा लड़कों द्वारा छेड़ने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
शांति धारीवाल ने दिया था ये बयान
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ऑक्सीजन पार्क के लोकार्पण के बाद पत्रकार वार्ता में कहा था कि कोटा में रिलेशनशिप की वजह से भी सुसाइड होते हैं. आपको सुनकर दुख होगा कि आज भी एक लड़की ने आत्महत्या की है. लेकिन आत्महत्या का कारण यह था कि उसने जो लेटर छोड़ा वह लव अफेयर के कारण छोड़ा. जितनी भी आत्महत्या हुई है उनमें स्टडी करने की जरूरत है कि यहां पर ऐसा क्यों हुआ.
विधानसभा में भी विवादित बयान दे चुके हैं धारीवाल
जहां से प्रदेश के नीति और नियम बनते हैं उस विधानसभा के मंदिर के अंदर भी राजस्थान में हो रहे लगातार रेप के मामलों पर शांति धारीवाल ने बेतुका बयान दिया था. सदन में खड़े होकर मंत्री धारीवाल ने कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. यहां पर बलात्कार क्यों नहीं होंगे.उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें: कोटा: स्टूडेंट्स में बढ़ रहे डिप्रेशन को कम करने के लिए मशहूर कथावाचक जया किशोरी ने दिए ये टिप्स
ADVERTISEMENT