पाकिस्तान में 27 महीने जेल में बंद गेमराराम हुआ रिहा, अब बाड़मेर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Barmer News: करीब 27 महीने बाद बाड़मेर निवासी गेमरराम पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर पहुंचा. यहां पहुंचते ही बाड़मेर पुलिस ने उसे अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार कर दिया. जिसके बाद रविवार को उसे बाड़मेर कोर्ट में पेश किया गया. इसी दौरान गेमराराम ने बताया कि शुरुआती 6 महीनों में आंखें बंद करके उल्टा लटकाकर एजेंसियां […]

Rajasthantak
follow google news

Barmer News: करीब 27 महीने बाद बाड़मेर निवासी गेमरराम पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर पहुंचा. यहां पहुंचते ही बाड़मेर पुलिस ने उसे अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार कर दिया. जिसके बाद रविवार को उसे बाड़मेर कोर्ट में पेश किया गया. इसी दौरान गेमराराम ने बताया कि शुरुआती 6 महीनों में आंखें बंद करके उल्टा लटकाकर एजेंसियां पूछताछ करती थी. इतनी यातनाओं के बीच 6 महीने तक सूरज तक नहीं देखा.

गेमराराम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गलती से पाकिस्तान चला गया था. जब गेमराराम बाड़मेर पहुंचा तो पुलिस अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर आई. इसी दौरान अपने सगे भाई को देख कर खुशी के आंसू रो पड़ा और दोनों गले मिले.

यह भी पढ़ेंः फिर शुरू हुआ गहलोत Vs पायलट का एपिसोड! महेश जोशी ने आलाकमान से की ये मांग, जानें

पाकिस्तानी एजेंसियों ने लगातार 6 महीने तक पूछताछ की. 6 महीनें बीत जाने के बाद उसे 21 महीनों की सजा सुनाते हुए कराची जेल भेज दिया था. जहां पर 700 हिंदुस्तानी कैदियों को रखा गया था. दरअसल, 4 नवंबर 2020 को उसका नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. जिसके बाद वह पुलिस के डर से फरार हो गया. इसी दौरान गलती से सीमा पार पहुंच गया. वहीं, लड़की के परिजनों ने थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया है.

यह भी पढ़ेंः AAP प्रभारी बोले- गहलोत के खिलाफ बोलने की कटारिया को मिली सजा, बीजेपी ने की नाइंसाफी

    follow google newsfollow whatsapp