अलवर प्रशासन पर अंधविश्वास बढ़ाने का लगा आरोप, इस बात के लिए युवक को जारी किया सर्टिफिकेट

Santosh Sharma

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 1 2023 10:20 AM)

Rajasthan News: अलवर जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है. उन्होंने एक ज्योतिषी को प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें ज्योतिष का बेहतरीन ज्ञानी बताया है. भीलवाड़ा के रायपुर के रहने वाले ज्योतिषी जीवन नाथ को अलवर की पुलिस अधीक्षक रहीं तेजस्विनी गौतम और एडीएम प्रथम […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: अलवर जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है. उन्होंने एक ज्योतिषी को प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें ज्योतिष का बेहतरीन ज्ञानी बताया है. भीलवाड़ा के रायपुर के रहने वाले ज्योतिषी जीवन नाथ को अलवर की पुलिस अधीक्षक रहीं तेजस्विनी गौतम और एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत और रामगढ़ डीएसपी देशराज गुर्जर ने सर्टिफिकेट जारी किए हैं.

अलवर की पुलिस अधीक्षक रहीं आईपीएस अधिकारी तेजस्विनी गौतम ने प्रमाण पत्र में लिखा है कि जीवन नाथ पुत्र शंकर नाथ भीलवाड़ा के रायपुर निवासी हैं. उन्हें ज्योतिष एवं राशि रत्नों का अच्छा ज्ञान है जो राशि रत्नों को सिद्ध भी करते हैं. जीवन नाथ का मूल उद्देश्य जीवन में आने वाले कष्टों और संकटों से मनुष्य को मुक्ति दिलाना है. जो इनके परोपकारी स्वभाव का परिचायक है. तेजस्विनी गौतम ने आगे लिखा है कि मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. इस तरीके के प्रमाण पत्र से एसपी के पद पर रहते हुए आईएएस अधिकारी के द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा देना झलकता है.

इसी तरह अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम उत्तम उत्तम सिंह शेखावत ने भी जीवन नाथ को प्रमाण पत्र जारी करते हुए लिखा है कि इन्हें ज्योतिष एवं राशि रत्नों की अच्छी जानकारी है. रत्नों के माध्यम से इनके द्वारा उपचारात्मक निदान भी किया जाता है. आपके पास रत्नों को सिद्ध करने की अनुपम विद्या है. हस्तरेखा देखकर ही ये माणक, पन्ना, मोती सभी तरह के रत्न सिद्ध करके देते हैं. मानव को संकट से मुक्ति दिलाना आपका उद्देश्य है और आपका स्वभाव दयालु है इसलिए मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थानः 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी किया आदेश, जानें

एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने फोन पर बताया कि वह भीलवाड़ा में पोस्टेड रहे हैं तब भी जीवन नाथ उनके पास आता था. लेकिन अभी पिछले दिनों अलवर आया था तो उसने कई अन्य अधिकारियों के प्रमाण पत्र दिखाते हुए कहा कि आपके पास में कई सालों से आता हूं लेकिन आप मुझे प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं जबकि अन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिए हैं. उन्होंने कई आईएएस आईपीएस अधिकारियों के प्रमाण पत्र दिखाएं. उसके बाद उन्होंने भावनाओं में आकर उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया. उनकी मंशा किसी अंधविश्वास को बढ़ावा देने की नहीं है.

इसी तरह रामगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर के द्वारा भी जीवन नाथ को प्रमाण पत्र जारी किया गया है और उनका कहना है कि इन्हें ज्योतिष और राशि रत्नों की जानकारी है. रत्नों के माध्यम से उपचारात्मक निदान भी किया जाता है. उनके पास रत्नों को सिद्ध करने की अनुपम विद्या है. हस्तरेखा, हीरे. पन्ने, माणक, मोती सभी तरह के रत्न सिद्ध करके देते हैं. मानव को मुक्ति दिलाना उनका मुख्य उद्देश है. अधिकारियों ने जीवन नाथ के साथ फोटो भी खींचे हैं जो प्रमाण पत्र के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः धारीवाल गिना रहे थे उपलब्धि, गुढ़ा ने दिया विपक्ष को मौका, बोले- मेरे ही खिलाफ दर्ज है झूठा मुकदमा

    follow google newsfollow whatsapp