जयपुर: बेसमेंट की खुदाई के दौरान भरभराकर गिरी मिट्टी, खौफनाक हादसे में 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत

विशाल शर्मा

05 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 5 2024 7:51 AM)

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट की मिट्टी गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई.

Rajasthantak
follow google news

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक खौफनाक हादसा हो गया जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों मजदूरों में दो सगे भाई और एक चचेरा भाई था. हादसा दोपहर 3 बजे हुआ. जब बेसमेंट की खुदाई चल रही थी तब अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई जिसमें तीनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. वहीं प्रताप नगर और रामनगरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कड़ी मेहनत करके जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाकर सिविल डिफेंस की टीम ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. उन्हें एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

 

 

बिहार के रहने वाले हैं तीनों मजदूर

मृतकों की पहचान बिहार के कटिहार निवासी इरशाद, झारखंड के लतेहार निवासी प्रेमचंद और रामजनम के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करके उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp