उदयपुर के बाद अब जयपुर के इस मंदिर में छोटे कपड़ों में जाने पर लगी रोक

Jai Kishan

• 10:40 AM • 07 Jul 2023

Ban On Wearing Shorts In The Temple: उदयपुर के जगदीश मंदिर के बाद अब जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में भी छोटे कपड़ों में जाने पर रोक लग गई है. मंदिर के बाहर चस्पा किए गए आदेश के मुताबिक हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक आदि कपड़ों के साथ मंदिर के […]

उदयपुर के बाद अब जयपुर के इस मंदिर में छोटे कपड़ों में जाने पर लगी रोक

उदयपुर के बाद अब जयपुर के इस मंदिर में छोटे कपड़ों में जाने पर लगी रोक

follow google news

Ban On Wearing Shorts In The Temple: उदयपुर के जगदीश मंदिर के बाद अब जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में भी छोटे कपड़ों में जाने पर रोक लग गई है. मंदिर के बाहर चस्पा किए गए आदेश के मुताबिक हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक आदि कपड़ों के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

ड्रेस कोड को लेकर झारखंड महादेव मंदिर के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने कहा, “फिलहाल हमने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से केवल यही अनुरोध किया है कि वे इस ड्रेस कोड में आएं. आने वाले समय में मंदिर के लिए पारंपरिक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. मंदिर में आने वाले कई भक्तों ने कहा कि हमारे मंदिर में भी ड्रेस कोड होना अनिवार्य है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने भी लोगों से आग्रह करना शुरू कर दिया है. छोटी पोशाक, फटी जींस हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है.”

जय प्रकाश सोमानी ने कहा- भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. उनका कहना है कि ये सिर्फ हमारे मंदिर का मामला नहीं है बल्कि देश के कई अलग-अलग जगहों के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है. कई भक्तों ने आजतक-इंडिया टुडे को बताया कि हम मंदिरों में भगवान के दर्शन करने आए हैं. यहां अगर हम मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर आते हैं तो इससे दूसरे लोगों का ध्यान भी भटकता है.

मंदिर के एक भक्त ने कहा कि छोटे कपड़े पहनने से भी नकारात्मक ऊर्जा आती है. न चाहते हुए भी लोगों के मन में गलत विचार आ जाते हैं. छोटे कपड़ों के लिए अलग जगह है. हम एक विशेष पोशाक में मंदिर आ सकते हैं. हालांकि मंदिर के पुजारी ने कहा कि अगर कोई छोटे कपड़े पहनकर आएगा तो उसे नहीं रोका जाएगा. कुछ माह पहले मेवाड़ क्षेत्र भीलवाड़ा (राजस्थान) के प्रसिद्ध भगवान चारभुजानाथ मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है.

मंदिर के बाहर लगे पोस्टर में की गई ये अपील
– मंदिर में सभी महिलाओं और पुरुषों को शालीन कपड़े पहनकर आना चाहिए.
– छोटे कपड़े-हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक आदि पहनने वालों को बाहर से ही दर्शन का लाभ मिलता है.
– हमें आशा है कि आप भारतीय संस्कृति को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: पाली: भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर, कहीं बाइक बहने लगी तो कहीं नदी में समा गया ट्रैक्टर

    follow google newsfollow whatsapp