Ajmer News: अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में रसायन विभाग की छात्रा आस्था गौतम की 7 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसमें 2 सहपाठी छात्र भी घायल हुए. जिसे लेकर शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर काफी समय तक धरना दिया और कुलपति को ज्ञापन देने के लिए अड़ गए.
ADVERTISEMENT
इस दौरान मृतक छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए देने की मांग की. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं करवाने वाले विभाग पर कठोर कार्रवाई, वाहन चालक पर पुलिस प्रशासन के माध्यम से कानूनी कार्रवाई और यूनिवर्सिटी की ओर से बीमा के रुपए जल्द दिलवाने की मांग भी की.
पूर्व अध्यक्ष गोदारा ने आरोप लगाया कि छात्र-छात्राओं के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर को पूरी होने के बावजूद अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नही करवाई गई. जिसके कारण मजबूरी में यह विद्यार्थी अजमेर में रह रहे हैं. करीब 3 घंटे तक धरना देने के बाद कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला और चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरविंद पारिख ज्ञापन लेने लाए. कुलपति ने कहा कि इस मामले को बॉम कमेटी में रख कर निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष सीताराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष महिपाल कसवा आदि मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT